घर के किचन में रखी हर एक वस्तु की दिशा और दीवारों का रंग भी वास्तु के अनुसार ही रखना चाहिए जिससे कि घर की सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी हो ..
किचन में इस्तेमाल होने वाले रंगों का चुनाव वास्तु के कुछ नियमों के अनुसार करना चाहिए जिससे कि घर के लोग स्वस्थ बने रहे और घर में सुख शांति आए
वास्तु शास्त्र के अनुसार सफेद रंग सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करता है.
वास्तु के अनुसार किचन का रंग का चुनाव करते समय हरे रंग पर ज़रूर विचार करना चाहिए.. क्योंकि हरा रंग आशा और सदभाव का प्रतीक हैं.
नांरगी को आशावाद को प्रोत्साहित करने, रिश्तों ओर शक्ति को प्रभावित करने के लिए माना जाता हैं..
घर के लोगों के बीच मे सामंजस्य बनाये रखने और भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए किचन की दीवारों में गुलाबी रंग कराना चाहिए..
वास्तु के अनुसार पीला रंग ऊर्जा, ताजगी और खुशी देता हैं. यह रंग किचन का सकारात्मक वातावरण बनाने के सभी प्रमुख कारक है