Vastu Dosh | वास्तु शास्त्र एक प्राचीन शास्त्र हैं जो घर की ऊर्जा को संतुलित बनाने के साथ ही सकारात्मक वातावरण में भी सहायक होता है इसके साथ ही वास्तु शास्त्र घर की प्रत्येक दिशा का विशेष संकेत भी देती हैं और इन दिशाओं से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिनका असर घर के सदस्यों पर पड़ता है लेकिन अगर घर की दिशाओं से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है जिससे घर के सदस्यों की जीवनशैली और स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तो चलिए जानते हैं वास्तु दोष क्या होते हैं, क्या है वास्तु दोष के लक्षणों और उनके उपायों को विस्तार से.
What is Vastu Dosh | वास्तु दोष क्या होता हैं :
वास्तु दोष यानि कि रहने के स्थान पर ऊर्जा का असंतुलन होना अर्थात वास्तु दोष एक तरह की वह समस्याएं होती हैं जो कि घर की वास्तु व्यवस्था की ऊर्जा में असंतुलन उत्पन्न होती हैं और यह असंतुलन केवल कमरों, फर्नीचर के साथ – साथ रंगों के अनुचित स्थान के कारण से भी उत्पन्न होती हैं मान्यता है कि घर में वास्तु दोष होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है जिससे की यह घर के सदस्यों की तरक्की को रोकती है. वास्तु दोष का मुख्य संकेत में अक्सर वाद विवाद, आर्थिक परेशानियां के साथ सोने में कठिनाई जैसी समस्या होती हैं.
Signs of Vastu dosh in the house | घर में मौजूद वास्तु दोष के लक्षण :
1) स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं :
घर में वास्तु दोष होने से घर के सदस्य अक्सर बीमार रहने के साथ मानसिक तनाव में भी रहते हैं इसके अलावा घर के सदस्यों को एलर्जी,सिरदर्द और सोने में भी कठिनाई होती हैं.
2) पारिवारिक वाद – विवाद :
वास्तु दोष वाले घरों के सदस्यों में अक्सर वाद – विवाद और तनाव की स्थिति होती है इसके साथ ही घर का माहौल भी अशांत रहता हैं और रिश्तों में कड़वाहट पैदा होने से संबंधों में दूरियां बढ़ने लगती हैं.
3) आर्थिक परेशानियों से सामना :
घर में वास्तु दोष होने से सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना अक्सर करना पड़ता हैं जैसे कि पैसे की कमी, आर्थिक नुकसान होने के साथ ही नौकरी में असफलता और करोबार में भी नुकसान होने लगता है.
4) बनते – बनते काम का बिगड़ना :
जिन घर में वास्तु दोष रहता है उन घर के सदस्यों के काम में लगातार बाधाएं आती हैं इसके अलावा घर के सदस्यों का भाग्य साथ नहीं मिलने से बने बनाएं काम भी बिगड़ जाते हैं या फिर मेहनत करने के बाद भी असफलता ही मिलती हैं.
Remedies to remove Vastu dosh | वास्तु दोष को दूर करने के उपाय :
1) सकारात्मक ऊर्जा का संचार को बढ़ाना :
घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने और नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए घर के सभी कमरे में हल्के और सकारात्मक रंगों का इस्तेमाल करने के साथ साथ घर के अंधेरे कोने को प्रकाशित करें और रोजाना धूप अगरबत्ती जलाएं जिसके सुगंध से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा.
2) जल से भरे पात्र को रखना :
घर के उत्तर – पूर्व दिशा में जल से भरे पात्र को रखना चाहिए मान्यता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने के साथ ही समृद्धि में भी वृद्धि होती हैं क्योंकि जल तत्व सकारात्मक ऊर्जा का वाहक होता है लेकिन इसका स्थान सही दिशा में होना चाहिए.
3) मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक बनाया :
घर का मुख्य दरवाजा उत्तर – पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए लेकिन अगर अन्य दिशा में दरवाजे हो तो दरवाजे पर शुभ चिन्ह जैसे कि स्वस्तिक को बनाएं या फिर ओम चिन्ह को लगाएं इसके अलावा दरवाजे की नियमित रूप से सफाई और देखभाल करना चाहिए.
4) वास्तु पूजा और यज्ञ करवाना :
वास्तु दोष घर में होने पर वास्तु पूजा और यज्ञ करवाते रहना चाहिए जिससे कि घर की ऊर्जा शुद्ध होने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा.
उम्मीद है कि आपको वास्तु दोष से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) वास्तु दोष का क्या अर्थ होता है ?
घर की ऊर्जा का असंतुलन होना.
2) घर की किस दिशा में जल से भरे पात्र को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ?
उत्तर – पूर्व दिशा में.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.