Vastu Tips For Tulsi Plant | हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे (Holy Basil) को बहुत ही पवित्र माना गया है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है जिस घर में तुलसी का पौधा होता हैं उस घर में माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में भी तुलसी के पौधे को महत्व दिया गया है. हिन्दू धर्म में तुलसी में जल चढ़ाना और पूजा करना बहुत शुभ मानी जाती हैं. हर कोई तुलसी को जल चढ़ाकर इनकी दीप धूप जलाकर पूजा करते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधों को लगाने में कई सावधानियां बरतनी चाहिए.
Vastu Tips For Tulsi Plant | तुलसी के पौधे के पास कौन से पौधे नहीं लगाना चाहिए
हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधों के पास कुछ पौधे नहीं लगाना चाहिए तो आइए जानते हैं कि तुलसी के पास किस पौधों को नहीं लगाना चाहिए :
1) कैक्टस का पौधा –
तुलसी के पौधे (Tulsi Plants) के पास कभी भी कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कैक्टस राहु का प्रतीक माना जाता हैं इसको तुलसी के साथ लगाने से घर में नकारात्मकता आती हैं क्योंकि कैक्टस का पौधा बहुत अशुभ माना जाता हैं.
2) कांटेदार पौधे –
कैक्टस पौधे के अलावा और दूसरे कांटेदार पौधे जिनको घरों में शोभा के लिए लगाएं जाते हैं इन्हें भी तुलसी के पौधे के पास नही लगाना चाहिए क्योंकि तुलसी का पौधा बहुत पवित्र माना गया है इसके पास कांटेदार पौधों को लगाना तुलसी का अपमान माना जाता हैं.
3) आक का पौधा –
तुलसी के पौधे के पास कभी भी आक का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस पौधे से दूध निकलता है और अगर यह दूध तुलसी के पौधे पर गिरेगा तो पौधा खराब हो सकता है.
4) शमी का पौधा –
हिन्दू धर्म के अनुसार शमी का पौधा भगवान शिव और शानि देव को बहुत प्रिय होते है लेकिन तुलसी के पौधे के नजदीक भूलकर भी शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे से कम से कम 4 से 5 फीट की दूरी पर शमी का पौधा होना चाहिए.
5) मोटे तने वाले पौधे –
कोई मोटा तना वाला छायादार पौधा को भी कभी तुलसी के पौधे के पास नही लगाना चाहिए इससे तुलसी की प्रगति (ग्रोथ) रुक जाती हैं.
Vastu Tips For Tulsi Plant | तुलसी के पौधे को लगाने के नियम (Rules) को :
1) तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण – पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ये दिशा अग्नि की दिशा माना जाता हैं.
2) तुलसी के पौधे को हमेशा गमलें में लगाना चाहिए, इसे कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए.
3) तुलसी के पौधे को कभी भी घर की छत पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तुलसी के पौधे की सही देखभाल नहीं हो पाती हैं जिससे उसकी सकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती हैं.
4) इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे के आसपास ना गन्दगी हो और ना ही कोई कांटेदार पौधे को रखें.
5) जिस स्थान पर तुलसी का पौधा को लगाएं हैं उसके साथ कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से वह (कांटेदार) पौधा सकारात्मक ऊर्जा के बजाय नकारात्मक ऊर्जा का वाहक बन जाता हैं.
6) घर के जिस जगह तुलसी का पौधा लगाएं हैं उस जगह को कभी भी अंधेरा ना रखें शाम होते ही पौधे के पास एक दीपक ज़रूर जलाएं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
तुलसी के पौधे में किस देवी का वास होता हैं ?
माता लक्ष्मी
तुलसी के पौधे को किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए ?
दक्षिण पूर्व दिशा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.