Shiv ji | हिन्दू धर्म में भगवान शंकर को भोलेनाथ कहा जाता हैं क्योंकि सारे देवी देवताओं की तुलना में शंकर भगवान की पूजा अर्चना बहुत सरल है मान्यता है कि शंकर भगवान सिर्फ एक लोटा जल और सच्ची भक्ति से जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं. शास्त्रों के अनुसार भगवान शंकर की पूजन से जीवन के सभी कष्ट और दुख दूर होते है इनकी पूजा में बेलपत्र (Belpatra) के अलावा कई ऐसी चीजें हैं जो भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय हैं जिसे चढ़ाने से वे अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और उनकी सारी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं.
Shiv ji like these leaves other than Belpatra | शिवजी को बेलपत्र के अलावा ये पत्ते भी पसंद हैं :
1) धतूरा –
भगवान शंकर को धतूरे का फल और पत्ता दोनो ही प्रिय हैं. अगर शंकर जी को चढ़ाने के लिए धतूरे का फल नहीं हो तो पत्ते भी चढ़ाया जाता हैं क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि धतूरे का पत्ता शिवलिंग पर चढ़ाने से मानसिक शांति और सकारात्मक प्रभाव से मन प्रसन्न होता हैं कहा जाता हैं कि इसको चढ़ाने से मन की कड़वाहट को स्वयं भगवान शंकर दूर करते हैं यहीं कारण है कि सावन पूजा और सोमवार के दिन धतूरे के फल और पत्ते का बहुत खास महत्व है.
2) भांग –
भगवान शंकर जी के अभिषेक में खास तौर से भांग का इस्तेमाल किया जाता हैं माना जाता हैं कि शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से भक्त के सारे पाप और सभी बुराइयां दूर हो जाती हैं अगर भांग न हो तो शिवलिंग पर भांग के पत्ते भी चढ़ाया जा सकता है क्योंकि भांग के पत्ते और बीज दोनों ही शंकर भगवान को बेहद ही प्रिय हैं यही वजह है कि कई स्थानों में महाशिवरात्रि के पर्व पर भांग का प्रसाद दिया जाता हैं.
3) शमी के पत्ते –
मान्यता है कि भगवान शंकर को शमी की पत्तियां और इसके फूल बहुत ही प्रिय हैं इसलिए इसे शिव की पूजा में नियमित रूप से शमी की पत्तियां को चढ़ाना चाहिए शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग पर शमी के पत्ते को चढ़ाने से सौभाग्य की मनोकामना पूर्ण होती हैं माना जाता हैं कि शमी के पत्ते को गणेश जी को भी चढ़ाना चाहिए सावन में भगवान शंकर को शमी के पत्ते को चढ़ाने से जीवन में आए जुड़ी सारे परेशानियों का अंत होता हैं.
4) बांस के पत्ते –
शिवमहापुराण के अनुसार संतान सुख की प्राप्ति के लिए शंकर भगवान की पूजा में बांस के पत्ते को चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता हैं. कहा जाता हैं कि बांस के पत्ते को शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में सुख और समृद्धि आती हैं और इसके साथ ही भगवान शंकर बांस के पत्ते को चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं और संतान सुख का आशीर्वाद देते हैं.
5) दूर्वा –
मान्यता हैं कि अगर सोमवार को शंकर भगवान की पूजा में दूर्वा को रखा जाए तो बुध ग्रह के दोष दूर हो जाने से करियर की बाधाएं दूर हो जाता करती हैं और किसी खास मनोकामना पूर्ण करने के लिए अगर शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाया जाएं तो वह मनोकामना जरूर पूरी होती हैं इसके अलावा दूर्वा चढ़ाने वाले के सभी भय दूर हो जाते हैं. शिवमहापुराण में कहा गया है कि दूर्वा अमृत के समान होता हैं जिसे शिवलिंग पर अर्पित करने से आयु में वृद्धि होती हैं.
6) पीपल का पत्ता –
धार्मिक मान्यता के अनुसार पीपल के वृक्ष में देवताओं का वास होता हैं भगवान शंकर को पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखकर चढ़ाने से ग्रहों के दोष दूर हो जाते है और इससे घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती हैं. कहा जाता हैं कि अगर सोमवार के दिन बेलपत्र नही हो शंकर भगवान को चढ़ाने के लिए तो पीपल के पत्ते से शंकर भगवान की पूजा की जा सकते हैं इससे भगवान शंकर की कृपा बनी रहती हैं.
7) अपामार्ग –
अपामार्ग को चिरचिटा पौधे के नाम से जाना जाता हैं पुराणों में वर्णित है कि अपामार्ग के पत्ते को शिवलिंग पर चढ़ाने से सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं.कहा जाता हैं कि सावन में अपामार्ग के पत्ते से शिवपूजन करने पर मनुष्य भोग और मोक्ष को पाता है.
8) आंकड़े (आक) –
शिवपुराण में वर्णित है कि भगवान शंकर को आंकड़े या आक के फूल बहुत प्रिय हैं. भगवान शंकर को जो भी आक अर्पित करता है उसके मानसिक और शारिरिक परेशानी दूर हो जाते है. कहा जाता है कि भगवान शंकर को आक के पुष्प और पत्ते को चढ़ाने से अकाल मृत्यु से रक्षा होती हैं इसके अलावा मान्यताएं ये भी हैं कि आक से मिले लाख यानि कि शंकर जी को जो भी आक चढ़ाता हैं तो भगवान शंकर उसकी गरीबी दूर कर देते हैं.
उम्मीद है कि आपको ये भगवान शंकर से जुड़ी लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिवार और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़ी लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
भगवान शंकर को बांस के पत्ते को चढ़ाने से किस सुख की प्राप्ति होती हैं ?
संतान सुख
भगवान शंकर को क्या चढ़ाने से आयु में वृद्धि होती हैं ?
दूर्वा
मन की कड़वाहट को दूर करने के लिए भगवान शंकर को क्या अर्पित किया जाता हैं?
धतूरा के पत्तों को.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.