Maa Lakshmi | जानते हैं कि घर में क्या करने से और किन चीजों को रखने से माँ लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज़.

mata lakshmi

Maa Lakshmi | सनातन धर्म में माँ लक्ष्मी धन की देवी कहलाती हैं. कहा जाता हैं कि जिस किसी पर माँ लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा होती हैं उसके जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती क्योंकि माँ लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख – समृद्धि बनी रहती हैं वहीं जरा सी त्रुटि से माँ लक्ष्मी को नाराज होते देर नही लगती वहीं अगर धन की देवी को प्रसन्न रखना है तो घर में भूलकर भी कुछ अनावश्यक चीजों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाती हैं जिसके कारण घर की सुख औऱ शांति चली जाती हैं.

Maa Lakshmi | जानते है कि घर में क्या गलत करने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं :

1) नारी का अपमान होना –

ऋग्वेद के अनुसार जिस घर में नारी का सम्मान नही होता उस घर में लक्ष्मी जी का वास नहीं होता क्योंकि नारी घर की लक्ष्मी कहलाती हैं और इनका अपमान माँ लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बनती हैं.

2) देर तक सोना –

देर तक सोने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाया करती हैं क्योंकि देर तक सोना घर में दरिद्रता लाता है देर तक सोने वालों को एक के बाद कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

3) घर का मुख्य द्वार का गंदा होना –

कहा जाता हैं कि माँ लक्ष्मी का आगमन घर के मुख्य द्वार से होता हैं इसलिए इस स्थान को कभी भी गंदा होने न दें क्योंकि माता लक्ष्मी का निवास वहीं होता है जहां स्वच्छता रखी जाती हैं इसके साथ ही मुख्य द्वार को रोजाना सुबह शाम को खोलना  चाहिए, ऐसी मान्यता है कि माँ लक्ष्मी जब भ्रमण पर निकलती है तो मुख्य द्वार बंद देखकर वापस लौट जाती हैं.

4) रात में जूठे बर्तन रखना –

शास्त्रों के अनुसार घर में रात्रि में जूठे बर्तन रखने से घर में दरिद्रता आती हैं मान्यता है कि रात में जूठे बर्तन को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं जिससे परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं.

Maa Lakshmi | अब जानते हैं कि किन चीजों को घर में रखने से भी माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं :

1) शास्त्रों के अनुसार घर में अनावश्यक तारों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे वास्तु दोष लगता है, माना गया है कि पुराने और अनुपयोगी तार जीवन में कई उलझनें उत्पन्न करती हैं जिससे माँ लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं.

2) सनातन धर्म के अनुसार घर में मकड़ी के जाले होने को शुभ नहीं माना जाता हैं क्योंकि इससे वास्तु दोष लगता हैं. मान्यता है कि घर में जाले होने से पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी की समस्या होती हैं इसके साथ ही तरक्की में भी रुकावट आती हैं.

3) घर में अगर कोई दर्पण टूट गया हो तो उसे जल्दी से हटा दें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि घर में टूटा हुआ दर्पण रखने से वास्तु दोष लगने के साथ ही धन की देवी माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाया करती हैं.

4) हिंदू धर्म में घर में मधुमक्खी के छत्ते को शुभ नहीं माना गया है क्योंकि ऐसा कहा गया है कि घर में मधुमक्खी के छत्ते होने से माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाया करती हैं जिससे व्यक्ति के जीवन में गरीबी और दुर्भाग्य आता हैं.

5) शास्त्रों की माने तो घर में पक्षियों का घोंसला होना भी अशुभ होता हैं क्योंकि इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का संचार होता हैं जिसकी वजह से भी माता लक्ष्मी नाराज हो जाया करती हैं.


उम्मीद है आपको मां लक्ष्मी से जुड़े इस लेख को पढ़ना पसंद आया होगा. इसे आप अपने परिवार और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही जितिया व्रत कथा को पढ़ने के लिए जुड़े  रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

घर में मकड़ी के जाले क्या मायने रखती हैं ?

अशुभ मायने

माता लक्ष्मी का आगमन घर में कहां से होता हैं ?

मुख्य द्वार

घर में पक्षियों का घोंसला होने से किस शक्ति का संचार होता है ?

नकारात्मक शक्ति


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.