Fitkari ke Upay | खड़े नमक और क्रिस्टल की तरह दिखने वाली फिटकरी (Alum) एंटीसेप्टिक के रूप में सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं, यह पानी को साफ करने से लेकर खून को रोकने के कार्यों में प्रयोग किया जाता हैं इसके अलावा वास्तु शास्त्र में भी फिटकरी के कई उपायों का उल्लेख मिलता है जिन उपायों को करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होने के साथ ही सुख समृद्धि का वास होता है इससे जीवन की कई मुश्किलों से भी मुक्ति मिलती हैं. फिटकरी से जुड़े ऐसे कई टोटके होते हैं जिनको करने से बिगड़े हुए काम पुनः बनने लगते हैं और सोया हुआ भाग्य जागने के साथ कि खुल जाते हैं किस्मत के द्वार.
Fitkari ke Upay |आइए जानते हैं फिटकरी के उन उपायों (Alum remedies) और टोटके को : –
1) मनचाही नौकरी पाने के लिए उपाय :
बहुत मेहनत करने के बाद और कई बार इंटरव्यू तक जाने के बाद भी असफल हो जाने पर नौकरी नहीं मिल पा रही हो तो इसके लिए फिटकरी के पांच टुकड़े, छह नीले पुष्प और एक बेल्ट जो चमड़े की ना बनी हो को लेकर किसी भी महीने की नवमी तिथि को दुर्गा माता को चढ़ाये साथ मे अपनी कामना भी कह दे. इसके बाद बेल्ट किसी कन्या को देकर पुष्पों को जल में प्रवाहित कर दें और फिटकरी के टुकड़े को एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रख लें और जब भी इंटरव्यू देने जाए तो इस फिटकरी को अपने साथ लेकर ज़रूर जाएं इस उपाय को करने से सफलता अवश्य मिलेगी.
2) कर्ज़ से छुटकारा पाने के लिए उपाय :
कर्ज की समस्या से परेशान होने पर वास्तु शास्त्र के इस टोटके को जरुर करें इसके लिए एक छोटा फिटकरी (Alum) का टुकड़ा लेकर उस पर लाल सिंदूर लगाने के बाद उस टुकड़े को पान के पत्ते में लपेटकर कलावा बांध दें और शाम को पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं ध्यान दें कि आपको ऐसा करते कोई ना देखे. यह टोटका तीन बुधवार तक लगातार करते रहने से माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और जल्द ही कर्ज़ से छुटकारा भी मिल जाता हैं.
3) आरोग्य की प्राप्ति के उपाय :
एक कटोरी में फिटकरी का टुकड़ा को रखकर इसको बाथरुम में रख दें और इसे हर महीने बदलते रहे इस उपाय को करने से पारिवारिक सदस्यों की उन्नति के साथ ही आरोग्य की भी प्राप्ति होगी इसके अलावा फिटकरी अपने अंदर नकारात्मक ऊर्जा को समाहित कर लेगी ऐसा करने से धन वृद्धि तो होगी ही साथ ही अटके धन की प्राप्ति भी होगी.
4) पारिवारिक समस्याओं के अंत के उपाय :
घर में पारिवारिक सदस्यों में किसी ना किसी कारण से लड़ाई व मनमुटाव होते रहे तो फिटकरी के इस आसान उपाय को ज़रूर से करने चाहिए जिसके लिए फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर बिस्तर के नीचे रख लें ऐसा करने से परिवार में खुशनुमा माहौल बनने के साथ ही सभी सदस्य एक दूसरे का सम्मान भी करेंगे.
5) नजर दोष से मुक्ति के उपाय :
घर में किसी को नजर दोष होने पर फिटकरी के इस उपाय को करने चाहिए. इस उपाय को करने के लिए पीड़ित व्यक्ति को लेटा कर उसके सिर से लेकर पैर तक फिटकरी के टुकड़ों से सात बार वार लें लेकिन ध्यान दें कि जब फिटकरी को पैर की ओर लेकर जाएं तो तलवों पर फिटकरी का स्पर्श अवश्य कराएं इसके पश्चात फिटकरी को आग में डाल दें इस टोटके को करने से बुरी नजर का दोष दूर हो जाता है.
6) जल्दी शादी के लिए उपाय :
किसी की शादी में अगर देरी हो रही हो तो सोमवार के दिन स्नान करने के बाद एक कागज में थोड़ा फिटकरी का पाउडर और चुना लेकर रखे और उसे किसी केले, आम या फिर बरगद के पेड़ के नीचे ले जाकर अपना नाम, अपने पिता का नाम और गोत्र बोलकर अपनी शादी की भी मनोकामना साथ में बोलते हुए उस पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और फिर वापस घर आ जाएं ये उपाय सात सोमवार को लगातार करने से बहुत जल्द ही शादी के योग बनेंगे.
7) बरकत के लिए उपाय :
दुकान या फिर व्यापारिक प्रतिष्ठान में कोई ना कोई समस्या बनी रहती हैं जिससे कि कारोबार में अच्छी वृद्धि नही हो पा रही हैं तो फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर मेनगेट पर टांग दें इस उपाय को करने से कार्य स्थल पर धीरे धीरे सभी समस्याएं होने के साथ ही कारोबार में वृद्धि होने लगेगी और बरकत भी होगी.
8) धन लाभ के लिए उपाय :
जब कोई ना कोई समस्या बनती रहे या फिर बने बनाए कार्य बिगड़ने लगे तो रोजाना हर दिन स्नान करने वाले पानी में थोड़ी सी फिटकरी को मिला दे इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी इसके साथ ही इस उपाय से सभी समस्याएं दूर होने से आर्थिक रूप से संपन्नता भी आएगी.
9) गृह क्लेश को दूर करने के उपाय :
घर मे आए दिन क्लेश होने लगे तो सोने से पहले एक गिलास में फिटकरी को डालकर उसे बिस्तर के नीचे रख दे और फिर इस पानी को सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें वास्तु शास्त्र के इस टोटके को करने से घर में सुख शान्ति बनी रहेगी.
10) बुरे सपने से बचने के उपाय :
बुरे सपनों से परेशान होने पर वास्तु के अनुसार फिटकरी (Alum) को काले कपड़े में बांधकर सोने से पहले सिरहाने पर तकिए के नीचे रख दें इस उपाय या टोटके को करने से बुरे सपनों से छुटकारा मिलने के साथ ही अज्ञात भय से भी मुक्ति मिलती हैं.
11) धन प्राप्ति के उपाय :
धन प्राप्ति के लिए फिटकरी का यह उपाय काफी असरदार होता है. धन प्राप्ति के लिए फिटकरी से रात को सोने से पहले दांत साफ करना चाहिए इसके साथ ही पानी मे थोड़ा नमक और फिटकरी मिलाकर इस पानी से घर में पोछा लगाकर साफ सफाई करें इस उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनती हैं और घर में परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है.
धन प्राप्ति से लेकर कर्ज़ से मुक्ति के लिए फिटकरी के इन उपायों (Alum remedies) और टोटकों को अपनाकर अपनी मुश्किलें दूर करें और किस्मत के द्वार को खोले.
उम्मीद है कि फिटकरी के उपाय और टोटके का लेख आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही उपायों और टोटकों से जुड़ा लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
नौकरी पाने के लिए फिटकरी के साथ किन किन चीजों को लेना चाहिए ?
फिटकरी के पांच टुकड़े, छह नीले पुष्प और एक बेल्ट जो चमड़े की न हो.
बुरे सपने से छुटकारा पाने के लिए किस रंग के कपड़े में फिटकरी की बांधना चाहिए ?
काले रंग के कपड़े
फिटकरी का इस्तेमाल किस रूप में किया जाता हैं ?
एंटीसेप्टिक
कर्ज़ से मुक्ति के लिए किए गए उपाय को किस दिन करना चाहिए ?
बुधवार के दिन
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.