Maa Laxmi aur Jhadu | हिन्दू धर्म के अनुसार घर के झाडू में माँ लक्ष्मी का वास माना जाता है. मान्यता है कि झाडू माँ लक्ष्मी का एक स्वरूप है. झाडू घर की सभी गंदगी को बाहर करके घर को साफ स्वच्छ करने का कार्य करती हैं शास्त्रों की मान्यता के अनुसार माँ लक्ष्मी वहीं वास करती हैं जहां साफ सफाई होती हैं और माँ लक्ष्मी धन व समृद्धि की देवी कहलाती हैं जिसके आगमन से घर में सुख शांति भी आती हैं.
Maa Lakshmi aur Jhadu | आइए जानते हैं झाडू और माँ लक्ष्मी का संबंध :
झाडू स्वच्छता का प्रतीक है और स्वच्छता का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. सारे ग्रहों में शुक्र ग्रह को धन, संपदा और संपत्ति के लिए जाना जाता हैं और माँ लक्ष्मी भी धन, समृद्धि का प्रतीक होती हैं. माँ लक्ष्मी (Maa Laxmi) का वास उस स्थान पर और उस घर में होता हैं जहां साफ सफाई के साथ साथ स्वच्छता भी रहती हैं. झाडू (Broom) को माँ लक्ष्मी को शस्त्र के रूप में जाना जाता हैं यही वजह है कि माँ शीतला ने अपने एक हाथ में झाडू को धारण की हुई हैं इसी लिए हिन्दू धर्म में झाडू पर पैर लगाने की मनाही होती हैं मान्यता है कि झाडू पर पैर लगना माँ लक्ष्मी का अपमान और अनादर होता हैं इन्हीं कारणों से झाडू को माँ लक्ष्मी का स्वरुप कहा जाता हैं.
Keep these things in mind while buying a broom | आइए जान लेते हैं झाडू खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान :
झाडू खरीदते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता हैं :
1) झाडू जब भी खरीदे तो हमेशा शनिवार के दिन ही खरीदें क्योंकि शनिवार के दिन झाडू खरीदना बहुत ही शुभ माने जाने के साथ ही शनिवार को घर में नई झाडू का इस्तेमाल करना भी बहुत शुभ माना जाता है और अगर पुरानी झाडू को बदलना हो तो भी शनिवार के दिन ही बदलना चाहिए.
2) हर साल दीवाली के त्यौहार पर धनतेरस के दिन झाडू जरूर खरीदना चाहिए.
Rules related to broom | आइए अब जान लेते हैं झाडू से जुड़ी कुछ विशेष नियम को :
1) ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार झाडू को हमेशा घर में दक्षिण और पश्चिम दिशा के मध्य में रखना चाहिए.
2) झाडू हमेशा में रसोई घर और अनाज भंडार कक्ष में नहीं रखना चाहिए माना जाता है कि इससे बीमारी और दरिद्रता आती हैं.
3) झाडू को घर में खड़ा करके नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से धन से सम्बंधित परेशानी हो सकती हैं इसलिए झाडू को हमेशा लेटाकर ही रखना चाहिए.
4) झाडू पर पैर लगने से माँ लक्ष्मी का अपमान होता हैं अगर कभी भी झाडू पर धोखे से पैर लगे तो तुरंत आदर के साथ प्रणाम करना चाहिए और माफी मांग लेनी चाहिए.
5) झाडू को कभी भी फेंकना और जलाना नहीं चाहिए माना जाता है कि इससे माँ लक्ष्मी का अपमान होता हैं.
6) रात में कभी भी झाडू नहीं लगाना चाहिए अगर किसी कारणवश रात में झाड़ू लगाना पड़े तो कचरे को घर के बाहर नहीं फेंकना चाहिए मान्यता है कि रात में झाड़ू (broom) लगाने से माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं जिससे कि वह घर में प्रवेश नहीं करतीं हैं.
7) रात में सोने से पहले झाडू को मुख्य द्वार के पास रखें कहा जाता हैं कि ऐसा करने से घर के अंदर रात्रि के समय नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती .
8) जब घर बदलें तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि झाडू पुराने घर में न रह पाए क्योकि मान्यता है कि ऐसा होने से माँ लक्ष्मी पुराने घर में रह जाती हैं और नए घर में सुख समृद्धि का विकास ठहर जाती हैं.
9) झाडू को घर के ईशान कोण यानि कि उत्तर पूर्वी कोने में नहीं रखना चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने के साथ ही घर में बरकत नहीं होती हैं.
10) कोई व्यक्ति अगर घर से बाहर जाएं तो उसके जाते तुरंत झाडू नहीं लगाना चाहिए कम से कम आधा घण्टे बाद ही लगाए.
उम्मीद है कि आपको झाडू से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
झाडू किसका स्वरूप है ?
माँ लक्ष्मी.
कौन सा ग्रह और माँ लक्ष्मी एक समान मानी जाती हैं ?
शुक्र ग्रह.
झाडू को किस दिन खरीदना चाहिए ?
शनिवार
माँ शीतला ने अपने हाथ में क्या धारण किया है ?
झाडू (Broom)
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.