Bure Sapne ke Upay | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की ओर संकेत देते हैं अगर अशुभ सपना आए तो वह कई प्रकार की नुकसान या फिर हानि होने का इशारा दिया करते हैं जैसे धन हानि, बीमारी, अशुभ घटना आदि. धार्मिक कथानुसार एक बार भगवान श्रीराम को वनवास के दौरान चित्रकूट में अशुभ सपना आया था जिसके निवारण के लिए भगवान शंकर की पूजा की थी. रात में देखे गए सपने शुभ और अशुभ देते हैं और ऐसे में अशुभ सपनों के परिणाम से बचने के लिए कुछ काम कर लेने चाहिए जिससे कि भविष्य में होने वाली बुरे प्रभाव और हानि से बचा जा सके.
Dreams which are very Inauspicious| आइए जानते हैं उन सपनों के बारे में जिसे देखना बहुत अशुभ होता है :
1) सपने में नदी या तालाब को देखना (Seeing a river or pond in a dream) :
अगर सपने में (Sapne Mein) नदी या फिर तालाब देखते (sapne mein nadee ya taalaab ko dekhana) हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का सपना अशुभ होता है जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में पेट या लीवर जैसी बीमारी के शिकार होने की ओर इशारा करता है.
2) सपने में सांप काटना को देखना (Seeing a snake bite in a dream) :
सपने में अगर काला सांप काटता (Sapne mein saap ko dekhna) है तो यह एक बहुत ही बुरा सपना होता हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना कोई बीमारी होने की ओर इशारा देने के साथ ही आने वाले दिनों में कोई दुर्घटना होने का संकेत देती हैं.
3) सपने में यात्रा करते हुए देखना (dreaming of traveling) :
अगर सपनें में खुद को यात्रा (sapne mein ghumane jana) करते हुए देख रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना बेहद बुरा होता है जिसका मतलब होता हैं कि सपने देखने वाला दुर्घटना का शिकार हो सकता है इस तरह के सपने आने पर यात्रा करने से बचना चाहिए.
4) सपने में ऊंचाई से गिरते हुए देखना (Seeing falling from height in dream) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में खुद को ऊँचाई से गिरते हुए देखते (Sapne mein oonchaee se girate hue dekhana) हैं तो यह एक अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि कोई आवश्यक काम रुक सकता है धन हानि होने के साथ ही यह सपना परेशानियों के साथ ही आर्थिक तंगी के स्थिति हो सकती हैं.
5) सपने में काली बिल्ली को देखना (Seeing a black cat in the dream) :
अगर सपनें में काली बिल्ली को देखते (sapne mein kaalee billee ko dekhana) हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक बुरे संकेत की ओर इशारा करती है कि आने वाले दिनों में कोई बुरी घटना घटित हो सकती है.
6) सपने में सिर पर झाडू रखते हुए देखना (Seeing a broom on one’s head in a dream) :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपनें में सिर पर झाडू रखते हुए देखना (sapne mein sir par jhaadoo rakhate hue dekhna) बहुत ही अशुभ फल देने वाला होता है जिसका मतलब होता है कि आने वाले समय में कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है या फिर धन हानि भी हो सकती हैं.
7) सपने में आभूषण को देखना (seeing Jewelery in dream) :
अगर सपनें में सोना जेवर और गहने या फिर इनसे जुड़ी चीजें को देखते हैं (seeing Jewelery in dream) तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना बीमारी का संकेत देती हैं कि सपने देखने वाला बीमार पड़ सकते हैं.
Bure Sapne ke Upay | आइए अब जानते हैं अशुभ सपनों के प्रभाव को दूर करने के उपाय को : –
1) अगर रात के बारह (12) से दो (2) बजे के बीच कोई बुरा सपना आएं तो तुरंत ही हनुमान चालीसा का पाठ कर ले या फिर भगवान शंकर के नामों का उच्चारण करें लेकिन बेहतर होगा कि भगवान शंकर के बीज मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें.
2) अगर बुरा सपना सुबह के चार (4) बजे के बाद आएं तो सुबह उठकर किसी को कुछ बोले और कहे बिना तुलसी के पौधे से अपना पूरा बुरा सपना बोल दे मान्यता है कि ऐसा करने से बुरे सपने का बुरा फल नही मिलता है लेकिन अगर तुलसी का पौधा नहीं हो तो मन ही मन भगवान को बोल दे और सब कुछ अच्छा करने की प्रार्थना करें.
3) बुरा सपनें आने पर सुबह उठकर बुरा सपना को कागज में लिखकर जला दें और राख को नाली में बहा देने के बाद “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार कम से कम जाप करना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
सपनें में आभूषण को देखना किस तरह का सपने होते है ?
बीमारी का संकेत.
बुरे सपने के प्रभाव को दूर करने के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमः शिवाय.
सपनें में नदी को देखना कैसा सपना होता है ?
अशुभ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.