Numerology – Mulank 2 | अंक शास्त्र के अनुसार जन्म की तारीख का व्यक्ति के जीवन में बहुत ही विशेष महत्व होता है और जन्म तारीख के आधार पर ही व्यक्ति का मूलांक ही बनता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने (माह) की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता हो अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उनका मूलांक 2 होता है जिनका स्वभाव बहुत ही शांत होने के साथ इस मूलांक के जातक तन मन दोनों से ही खूबसूरत होते हैं.
Numerology – Mulank 2 | आइए जानते हैं मूलांक 2 वाले जातकों के बारे में विस्तार पूर्वक :
1) बुद्धिजीवी होना :
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 वाले जातक मन के काफी धनी होने के साथ बौद्धिक कार्यों में बहुत सफल साबित हुआ करते हैं. माना जाता है कि मूलांक 2 वाले का बुद्धि चातुर्य अच्छा होने के गुण के कारण यह दूसरों से ज्यादा सम्मान को प्राप्त करते हैं. इस मूलांक वाले कि सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह विपरीत परिस्थितियों में भी बिल्कुल घबराते नहीं है बल्कि बड़ी से बड़ी समस्या को चुटकी में हल निकाल लेते हैं.
2) शांत स्वभाव होना :
मूलांक 2 वाले जातकों का संबंध चंद्रमा ग्रह से माना जाता है इसलिए इनका स्वभाव भी चांद के समान शांत और शीतल होता है. इस मूलांक के लोग तन मन से सुंदर होते हैं और यह खूबसूरत लोगों की ओर बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं.
3) आत्मविश्वास की कमी :
इस मूलांक के कुछ जातकों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी रहती है.यह तुरंत फैसला नही ले पाते हैं और जल्दी से किसी बात के लिए मना नही कर पाते हैं साथ ही इनका स्वभाव परिवर्तनशील भी होता है. कभी कभी इनके अंदर एकाग्रता की भी कमी रहती हैं.
4) धन जमा करने का गुण :
मूलांक 2 के जातक धन जमा करने में होशियार हुआ करते हैं यह केवल नौकरी में ही नही जबकि व्यापार में भी खूब प्रसिद्ध को प्राप्त करते हैं.
5) इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता :
इस मूलांक वाले कि अच्छी छवि और मृदु भाषी होने के कारण इनमें राजनेता बनने के अच्छे गुण होते है इसके अलावा यह संगीत, गायन, लेखन और कला जैसे क्षेत्रों में भी अच्छा काम करते हैं और जिन जातकों का कर्मक्षेत्र क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ होता है तो वह प्रसिद्धि पाने में सक्षम होते हैं.
6) शुभ दिन :
मूलांक 2 के जातकों के लिए रविवार, सोमवार और बुधवार के दिन शुभ होता है अगर इस दिन यह जो भी कार्य करेंगे उनमें सफलता मिलने की पूरी उम्मीद रहती हैं.
7) शुभ रंग :
मूलांक 2 के जातकों का शुभ रंग हरा, सिंदुरी, स्लेटी और सफेद रंग होता है अगर यहां दिए गए रंगों के कपड़े इस मूलांक के जातक पहनते हैं तो उस दिन किए गए कामों में सफलता मिलती हैं.
8) इष्ट देवता :
मूलांक 2 जातकों के लिए भगवान शंकर की पूजा करने से लाभ मिलता है.
9) शुभ तारीख :
मूलांक 2 के जातक के लिए जो भी शुभ दिन है और अगर उसी दिन पर उनकी जन्मतिथि यानि कि 2, 11, 20 और 29 पड़ जाएं तो यह बहुत फलदायक हो सकती है. मूलांक 2 का 24 वें साल बहुत शुभकारी होने के साथ इनके जीवन काल में 2, 11, 20, 29, 47, 56 और 74 कि उम्र खास फल देने वाली होती हैं.
उम्मीद है कि आपको अंक ज्योतिष शास्त्र से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा अगर आपका या फिर आपके किसी अपने का मूलांक 2 हैं तो इसे शेयर करें और अन्य मूलांक से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
किन जातकों का मूलांक 2 होता है ?
जिन जातकों का जन्म तिथि 2, 11, 20, 29 हो.
मूलांक 2 वाले जातक का स्वामी कौन सा ग्रह है ?
चन्द्रमा.
मूलांक 2 के जातकों का इष्ट देवता कौन हैं ?
भगवान शंकर.
मूलांक 2 वाले का शुभ दिन कौन सा है ?
रविवार, सोमवार और बुधवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.