Tulsi ke Upay | तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जिसका उपयोग पूजा पाठ और आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता हैं यही कारण है कि सनातन धर्म में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जिस घर में तुलसी का पौधा न हो. तुलसी के पौधे में लक्ष्मी माँ का वास होता है मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख शांति का आगमन होने के साथ ही जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं. शास्त्रों में तुलसी के पौधे से जुड़े कई ऐसे उपायों को बताए गए जिनको अपनाने से दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है.
Tulsi ke Upay | आइए जानतें है तुलसी के चमत्कारी उपायों को :
1) नौकरी और कारोबारी में सफलता के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies for success in job and business | नौकरी और कारोबार में सफलता प्राप्त करने के लिए रोजाना घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ घी का दीपक जलाएं मान्यता है कि इस उपाय को करने से नौकरी और कारोबार में बहुत उन्नति होने के साथ ही घर में सुख समृद्धि का आगमन होता हैं.
2) मनोकामनाएं पूरी करने के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to fulfill wishes | तुलसी के ग्यारह (11) हरे पत्तों को तोड़कर और धोकर धूप में इसे सूखा लेने के बाद नारंगी रंग के सिंदूर को सरसों तेल में मिलाने के बाद इस सिंदूर से तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित कर माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
3) आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to get relief from financial crisis | जीवन में आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो गुरुवार के दिन जल में कच्चा दूध मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ धन लाभ भी होता है.
4) भाग्योदय करने के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies for good luck | जीवन में भाग्योदय करने के लिए एक आटे का दीपक बनाकर उसमें घी और एक चुटकी हल्दी डालकर उस दीपक को प्रज्वलित करके उसे तुलसी की जड़ों में उत्तर दिशा में रख दें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दीपक को रखते समय हाथ तुलसी को स्पर्श नहीं हो मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से बंद किस्मत खुलती है.
5) घर के कलह क्लेश दूर करने के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to remove conflicts in the house | घर में अगर कलह क्लेश बनी रहती हैं तुलसी के 4 से 5 पत्ते को तोड़कर साफ करने के बाद उसे जल से भरे पीतल के लोटे में डाल दें और रोजाना स्नान और पूजा पाठ करने के बाद तुलसी के पत्तों वाले उस जल को घर के दरवाजे और अन्य जगहों पर छिड़क दें.कहा जाता है कि ऐसा करने से घर से क्लेश दूर होने के साथ परिवार में एकता बढ़ने लगती हैं.
6) शुभ फल की प्राप्ति के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to get auspicious results | माता अन्नपूर्णा की कृपा पाने के लिए रोजाना शाम को आटे का घी का दीपक को तुलसी के पास जलाएं मान्यता है कि इस उपाय को करने से जीवन में सुख फल की प्राप्ति होती हैं.
7) दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies for marital happiness | अगर दांपत्य जीवन में किसी भी प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हो तो पूजा के समय भगवान विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं और धन की देवी माता लक्ष्मी को लाल चुनरी चढ़ाये साथ ही भोग में तुलसी के पत्ते को ज़रूर शामिल करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती हैं.
8) बुरे दिनों से मुक्ति पाने के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to get relief from bad days | बुरे दिनों से मुक्ति पाने के लिए रोजाना तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और तुलसी पूजन के समय उनके पास बैठकर “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें और तुलसी माता को अपनी सारी समस्याएं उनकों बताए क्योंकि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है जिससे यह प्रार्थना सीधे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु तक पहुँचती हैं जिससे वे सारे संकट दूर कर देते हैं.
9) धन बढ़ोतरी के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to increase wealth | अगर आर्थिक समस्या बहुत ज्यादा हो तो तुलसी के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसे आलमारी, लॉकर या फिर पर्स में रख लें मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से धन में बढ़ोतरी होने के साथ परिवार में समृद्धि आती हैं.
10) काम में सफलता पाने के लिए तुलसी के उपाय :
Tulsi remedies to get success in work | तुलसी की जड़ को गंगा जल में धोकर विधि विधान से पूजा अर्चना करके उस जड़ को पीले वस्त्र में बांधकर अपने पास रखें माना जाता है कि इस उपाय को करने से बहुत जल्दी ही कार्यों में सफलता मिलती हैं.
उम्मीद है कि आपको तुलसी पौधे के उपाय जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
तुलसी के पौधे में किस देवी माँ का वास होता है ?
लक्ष्मी माँ.
माता अन्नपूर्णा का कृपा पाने के लिए किसका दीपक तुलसी के पास जलाना चाहिए ?
आटे का दीपक.
तुलसी पौधे के पास किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
तुलसी का पौधा किस ऊर्जा का संचार करती हैं ?
सकारात्मक ऊर्जा का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.