Mungeli | देश के किसी भी राज्य में हो या प्रांत में कही भी धार्मिक आयोजन होती है तो लोगों की भीड़ उनका धर्म के प्रति आस्था देखने को मिलती है और उनका सनातन धर्म के प्रति जागरूकता को दर्शाता है और ऐसा ही एक धार्मिक आयोजन छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि मुंगेली जिले में किस तरह के आयोजन होने वाली है और यह कब होगा साथ में जानते हैं कि यह सारे आयोजन कहां होंगे.
कृषि महाविद्यालय के सामने चलान चतरखार जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ (Mungeli Chhattisgarh) में 27 फरवरी से 06 मार्च 2024 के बीच 108 कुंडिया महायज्ञ, विराट संत सम्मेलन (Virat Sant Sammelan) और श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी की जायजा लिया उन्होंने कहा कि पहला अवसर है जब मुंगेली में इतने विशाल और भव्य संत समागम का आयोजन होने जा रहा है उन्होंने कार्यक्रम को भव्य और सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देश भी दिए.
इस आयोजन में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले कथावाचन करेंगे तो वहीं संत समागम में साध्वी ऋतम्भरा और पुष्पांजलि देवी बाबा कल्याण दास जी महाराज, चित्रकूटधाम के राजीव लोचन दास महाराज, सत्यप्रज्ञानन्दजी और चित्रकूट धाम के रामस्वरूपाचार्य सहित देश के विख्यात संत भी हिस्सा लेंगे.
27 फरवरी 2024 से 108 कुंडिया महायज्ञ होगा जिसमें शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आकर इस महायज्ञ आयोजन का हिस्सा बनेंगे और साधु संत के श्रीमुख से कहे गए प्रवचन का भी लाभ उठाएंगे तो वहीं शिव महापुराण कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनायेंगे.
आपको यहां बता दें कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी (Pandit Pradeep Mishra Ji) के श्रीमुख से शिव महापुराण कथा केवल एक दिन ही सुनने को मिलेगी जो 04 मार्च 2024 के दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक होगी.
How to reach Mungeli, Chhattisgarh | कथा स्थल मुंगेली छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचे :
मुंगेली का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन बिलासपुर है जो कि मुंगेली से सिर्फ 51 km दूरी पर है तो आप बस या टैक्सी के द्वारा कथा स्थल तक जा सकते हैं इसके अलावा मुंगेली रायपुर से 103 km, बेमेतरा से 46 km, दुर्ग से 120 km और कवर्धा से 55 km की दूरी पर है अगर आप इस जिले के आसपास रहते हैं तो आप मुंगेली कथा स्थल बस के द्वारा पहुंच सकते हैं.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मुंगेली छत्तीसगढ़ में 108 कुंडीय महायज्ञ कब से है?
27 फरवरी से 06 मार्च 2024
मुंगेली में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कब है
04 मार्च 2024 के दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक
विराट संत सम्मेलन 2024 कहां पर हो रहा है
मुंगेली, छत्तीसगढ़
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.