Pandit Pradeep Mishra | देश के किसी भी प्रान्त या फिर शहर में शिव महापुराण कथा की आयोजन की बात होती है तो सबसे पहले कथा वाचक के रूप में नाम आता है पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जिनको सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है. उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जहां भी जाते हैं वहां कथा सुनने वालों की बहुत ही भीड़ उमड़ती है कथा के साथ ही यह जीवन को सुखी बनाने के लिए छोटे-छोटे उपाय को बताने के साथ ही अपनी हर कथा में सनातन धर्म के प्रति विश्वास जागते हैं और कोई भी किसी भी तरह की समस्याएं हो तो एक ही मूलमंत्र का आगाज करते हैं “एक लोटा जल सारी समस्या का हल, बोल बम का नारा हैं बाबा एक सहारा है“.
आपके यहां बता दें कि कुरूद धमतरी छत्तीसगढ़ में श्री गौरी शंकर शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख चल रही हैं जिनको सुनने के लिए दूर-दूर से काफी लाखों संख्या में श्रद्धालु आए हैं. इस गौरीशंकर शिवमहापुराण कथा को बहुत ही सहज और सरल शब्दों में वाचते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि अगर भगवान शंकर पर एक लोटा जल चढ़ाते हैं, शंकर जी पर बेलपत्र चढ़ाते हो भगवान शंकर का श्रृंगार करते हो, शंकरजी की आराधना करते हो तो आप भगवान शंकर के भक्त हो इतना अंदाजा लगाकर रखना की आपके देवाधिदेव महादेव को लोग अपशब्द कह सकते हैं तो शंकर के भक्त को भी दुनिया के लोग अपशब्द कह सकते हैं पर घबराना नहीं है हमें भगवान शंकर की भक्ति में जागृत रहना है.
Pandit Pradeep Mishra | जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जी की अगली कथा कहां है :
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के मुखारविंद से अमलेश्वर पाटन की पावन धरा पर हिंदुओं का समागम और श्री शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) का आयोजन 27 मई 2024 से 02 जून 2024 तक होने वाला है. इस कथा के मुख्य आयोजन जिला पंचायत दुर्ग के सभापति मोनू साहू जी समाजसेवी विशाल खंडेलवाल और पवन खंडेलवाल जी हैं. जिन्होंने बताया कि इस आयोजन में 6 से 8 लाख श्रद्धालु कथा सुनने आएंगे जिसके लिए करीब 55 एकड़ जमीन को समतल करके उसमें तीन बड़े-बड़े डोम वाला पंडाल बनाया गया है इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में भी अलग-अलग पंडाल लगाए गए हैं जिनमें श्रद्धालु बैठकर कथा का श्रवण कर सकेंगे.
इस कथा के बारे में आयोजको ने बताया की कथा स्थल पर प्रवेश के आठ प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे और इस प्रवेश द्वारों का नाम है श्री केदारनाथ, श्री बद्रीनाथ, श्री महाकाल, श्री हाटकेश्वर नाथ, श्री भैरव द्वार के साथ अन्य नाम से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं इसके साथ ही बाहर में सेवा करने वाले भी रहेंगे जो की व्यवस्थित रूप से सभी भक्तों को अंदर प्रवेश करने में सहायता करेंगे.
इस कथा के बारे आगे बताते हुए आयोजक ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी के बैठने और मुख्य व्यासपीठ की ऊंचाई करीब 10 फीट ऊंची रहेगी. व्यास पीठ के पीछे का दीवाल काफी आकर्षक बनाया गया है जिसमें महादेव घाट के हाटकेश्वर नाथ मंदिर का दृश्य रहेगा और इसके साथ ही खारुन नदी के मध्य बने लक्ष्मण झूले का भी सीन से भक्तों को देखने को मिलेगा.
आपके यहां मैं बता दूं कि इस कथा स्थल पर कथा श्रवण करने वाले भक्तों के लिए भोजन ओर किचन की व्यवस्था लगभग 13 एकड़ जमीन की गई है जो कि कथा स्थल से थोड़ी दूर पर होंगे.
इस कथा के बारे में आगे जानते हैं इस शिवमहापुराण कथा का नाम “समर्पण शिव महापुराण कथा” जो कि 27 मई 2024 से 02 जून 2024 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच तिरंगा चौक, महादेव घाट, अम्लेश्वर पाटन जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़) में होगी और इस कथा को भव्य और सफल बनाने के लिए आप सभी श्रद्धालु कथा स्थल जरूर पहुंचे और अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
कथा | समर्पण शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | मोनू साहू जी, विशाल खंडेलवाल जी और पवन खंडेलवाल जी |
कथा की तिथि | 27 मई 2024 से 02 जून 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | तिरंगा चौक, महादेव घाट, अम्लेश्वर पाटन जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़) |
Pandit Pradeep Mishra | तो चलिए जानते हैं की कथा स्थल (Amleshwar Patan) कैसे पहुंचे :
आप कथा स्थल रेल मार्ग वायु मार्ग और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. कथा स्थल आने के लिए सबसे पहले आपको रायपुर आना पड़ेगा इसके लिए आप वायु मार्ग और रेल मार्ग या फिर सड़क मार्ग से अपनी सुविधा के अनुसार आ सकते हैं रायपुर आने के बाद आप यहां से महादेव घाट पहुंचकर और महादेव घाट से ही लगा हुआ है अमलेश्वर जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें जिससे कि इस कथा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके और वह भी कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक कर सकें.
FAQ – सामान्य प्रश्न
पंडित प्रदीप मिश्रा जी की अगली कथा कहां है?
अम्लेश्वर पाटन जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़) में
अम्लेश्वर पाटन, छत्तीसगढ़ में होने वाली शिवमहापुराण कथा की तिथि कब से कब तक है
27 मई 2024 से 02 जून 2024
अम्लेश्वर पाटन, छत्तीसगढ़ में होने वाली श्री शिव महापुराण के कथावाचक कौन है
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.