Sapane mein kya dekhna ashubh | स्वप्न शास्त्र अनुसार हर सपनें का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. कुछ सपने लोगों को याद रह जाते हैं जबकि कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनको सुबह उठने के बाद भूल जाते हैं और जो सपने याद रह जाते हैं तो उन सपनों का मतलब जाने का प्रयास किया जाता है क्योंकि सपने में दिखाई देने वाले चीजों के माध्यम से जान सकते हैं कि भविष्य में खुशी आने वाली है या फिर परेशानियों के बादल छाएंगे. जहां कुछ सपने शुभ माने जाते हैं तो वहीं कुछ सपने ऐसे होते हैं जो अशुभ होते हैं जिनको देखने से आने वाले दिनों में अशुभ समाचार मिल सकती हैं.
Sapne Mein Kya Dekhna Ashubh | सपनों में किन चीजों का दिखना अशुभ माना जाता है :
1) सपनें में ऊंचाई से गिरते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप खुद को सपने में ऊंचाई से गिरते हुए देखा जाए तो यह एक अशुभ संकेत की और इशारा करती है इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि कोई जरूरी काम रुक सकता है. इस तरह के सपने देखने का अर्थ यह भी है कि आपको धन हानि होने के साथ ही यह सपना परेशानियों के साथ आर्थिक तंगी के हालात दिला सकते हैं और आपका धन कहीं डूब भी सकता है इसके अलावा यह सपना दुर्घटना होने की और भी इशारा करती है.
2) सपनें में जटाधारी साधु को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में जटाधारी साधु को देखते हैं तो इस तरह के सपने अशुभ होता है जो कि भारी आर्थिक नुकसान की और इशारा करते हैं या फिर आप किसी बुरी मुसीबत में फंस सकने की ओर इशारा करती हैं.
3) सपनें में ऊंट को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में ऊंट को देखना शुभ नहीं माना जाता है इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं जिसमें आपको गर्दन या फिर चेहरे पर चोट भी लग सकती हैं.
4) सपनें में बालों का टूटते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में अपने बाल को टूटते हुए देखा है तो यह सपना एक अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आपको धन हानि होने के साथ ही आपको अशुभ समाचार भी मिल सकता है.
5) सपनें में अगरबत्ती को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जलती अगरबत्ती दिखाना भी अशुभ होता है माना जाता है कि सपने में जलती अगरबत्ती या अगरबत्ती जलाने के सपना देखा जाए तो इसका मतलब है कि जल्द ही आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
6) सपनें में सिर पर झाड़ू को रखते देखना :
सपने में अगर आपने सिर पर झाड़ू रखते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत ही अशुभ संकेत की और इशारा करता है और इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको कोई बुरा समाचार सुनने को मिल सकता है या फिर आपको धन हानि भी हो सकते हैं.
7) सपनें में किसी महिला को गाना गाते हुए देखना :
सपने में अगर आपने किसी महिला को गाना गाते हुए देखा है तो यह सपना शास्त्र के अनुसार बहुत अशुभ माना जाता है और इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आप किसी बड़े सड़क दुर्घटना होने का इशारा किया करती है इसलिए अगर कभी इस तरह के सपनें आएं तो थोड़ा सतर्क रहें.
8) सपनें में ऊंची इमारत को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में ऊंची इमारत को देखना भी शुभ नहीं होता इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आपको कोई मामूली या फिर गंभीर चोट लग सकती है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपनी परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में जटाधारी साधु को देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में ऊंट को देखने का क्या मतलब होता हैं ?
किसी दुर्घटना होने का इशारा करना.
3) सपनें में सिर पर झाड़ू को देखना क्या इशारा करता है ?
धन हानि होने का.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.