Kamika Ekadashi 2024 | हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ एकादशी का व्रत भी रखा जाता है और सावन मास की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को कामिक एकादशी कहा जाता हैं. चातुर्मास में भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और ऐसे में कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करके उनको प्रसन्न किया जाता हैं. धार्मिक मान्यता है कि जो भक्त कामिका एकादशी का व्रत करते हैं उन्हें बुरे कर्मों से मुक्ति मिलने के साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती हैं और सारे बिगड़े काम भी बन जाते हैं.
Kamika Ekadashi 2024 | कामिका एकादशी 2024 कब है और क्या है शुभ मुहूर्त :
पंचाग के अनुसार कामिका एकादशी हर साल सावन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है और सावन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी 30 जुलाई 2024 दिन मंगलवार की शाम 04 बजकर 44 मिनट से लेकर 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार के दोपहर 03 बजकर 55 मिनट तक.
सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है इसलिए कामिका एकादशी 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार को मनाई जाएगी.
Kamika Ekadashi 2024 vrat Paran | कामिका एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त :
01 अगस्त 2024 दिन गुरुवार की सुबह 06 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह के 08 बजकर 50 मिनट तक.
Shiv vas yog 2024 | शिववास योग :
देवों के देव महादेव कामिका एकादशी के दोपहर 03 बजकर 55 मिनट तक कैलाश पर्वत पर विराजमान होंगे और इस समय में भगवान शिव का अभिषेक करने से साधक को सभी प्रकार की सुखों की प्राप्ति होगी इसके पश्चात वे नंदी पर सवार होंगे.
Kamika Ekadashi 2024 Puja Vidhi | कामिका एकादशी की पूजा विधि :
1) कामिका एकादशी के पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें.
2) अब एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति को स्थापित करें और उनको गंगाजल से स्नान कराएं.
3) अब भगवान विष्णु की स्मरण, पूजा और स्तुति घी के दीपक जलाकर करें.
4) अब भगवान विष्णु को भोग को लगाएं और भोग में तुलसी के पत्ते को अवश्य अर्पित करने के बाद विष्णु चालीसा का पाठ करें और कपूर से उनकी आरती उतारें.
5) एकादशी की शाम को भगवान विष्णु के समक्ष दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
6) एकादशी के दूसरे दिन यानि की द्वादशी के दिन स्नान आदि करके पूजा अर्चना करके ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान – दक्षिणा देकर व्रत पारण मुहूर्त के समय व्रत खोलें.
Kamika Ekadashi Ka Mahatv | कामिका एकादशी के महत्व :
कामिका एकादशी का व्रत रखने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं इस एकादशी तिथि में भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा अर्चना करना बहुत ही लाभदायक होता है व्रत के फलस्वरूप भगवान विष्णु की पूजा से साधकों के साथ उनके पितरों के भी कष्ट दूर हो जाते हैं. यह एकादशी सावन मास में पड़ने के कारण से शिव भक्तों के लिए विशेष होती है इस व्रत को करने से जाने अनजाने में किए गए पापों से छुटकारा मिलता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन तीर्थ स्थान पर स्नान करने और दान – पुण्य करने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है इसके साथ यह भी माना जाता है कि सावन मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी गंधर्वों और नागों की भी पूजा हो जाती है. कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी के दल अर्पित करने से व्यक्ति पितृ दोष से मुक्त होने के साथ ही उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है.
उम्मीद है कि आपको कामिका एकादशी से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य एकादशी से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पंचाग के अनुसार कामिका एकादशी कब मनाया जाता हैं ?
सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को.
2) कामिका एकादशी में भगवान विष्णु को क्या अर्पित करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं ?
तुलसी दल.
3) साल 2024 में कामिका एकादशी कब मनाई जाएगी ?
31 जुलाई 2024 दिन बुधवार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.