Sapne Mein | सोते समय सपना देखना एक सामान्य स्वाभाविक क्रिया है और यह हर कोई देखता भी है इसके अलावा हर सपनें का अपना अलग – अलग अर्थ और महत्व होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई सपना देखता है तो उसका असल जिंदगी में कोई न कोई मतलब अवश्य होता हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि जो सपनें देखें गए हैं उसका असल जिंदगी में भी वही अर्थ हो तो वहीं सपनें आने वाले दिनों में होने वाली घटनाओं के प्रति हमको सतर्क भी करते हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में रोने का क्या अर्थ होता हैं :
1) सपनें में खुद को रोते हुए देखना :
सपनें में खुद को रोते हुए देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का अर्थ है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव होने के साथ ही मान- सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार हैं. सपनें में खुद को रोते हुए देखने से कारोबार – करियर में उन्नति मिलने के साथ ही कोई शुभ समाचार भी मिल सकती हैं.
2) सपनें में खुद को किसी दूसरे के साथ रोते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में खुद को किसी दूसरे के साथ रोते हुए देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि इस प्रकार के सपनें को देखने का अर्थ है कि आपको अचानक धन लाभ होने के साथ ही कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. सपनें में खुद को किसी ओर के साथ रोते हुए देखने का इशारा करता है कि आपकी उम्र लंबी होने के अलावा आपकी कोई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
3) सपनें में किसी बच्चे को रोते हुए देखना :
सपने में किसी बच्चे को रोते हुए देखना एक अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किसी बच्चे को रोते हुए देखने का अर्थ है कि आने वाले समय में आपको किसी मुसीबत का सामना करने के अलावा आपको धन हानि भी हो सकती है, हो सकता है कि आपको संतान पक्ष से भी कोई बुरी खबर मिल सकती है.
4) सपनें में किसी ओर को रोते हुए देखना :
सपने में किसी ओर को रोते हुए देखना बहुत ही अशुभ संकेत की और इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपने देखने का अर्थ है कि आपको कोई अशुभ समाचार मिलने के साथ ही आने वाले समय में आपके करीबियों को किसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
5) सपनें में किसी स्त्री को रोते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किसी स्त्री को रोते हुए देखना अशुभ होता है और यह सपना आने वाले दिनों में घर में लड़ाई झगड़ा होने की ओर इशारा किया करती है इसके अलावा इस तरह सपने आने का अर्थ है कि आने वाले दिनों में आपको मानसिक रूप से बहुत परेशानी हो सकती है या फिर किसी विषय को लेकर आपको तनाव भी रह सकता है.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में किसी बच्चे को रोते हुए देखने का क्या मतलब है ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में खुद को रोते हुए देखना क्या इशारा किया करता है ?
शुभ संकेत.
3) सपनें में बच्चे का रोना क्या बतलाता हैं ?
धन हानि को.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.