Gemini Horoscope 2025 | हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक होता है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा. साल 2025 शुरू होने वाला है और क्या यह नया साल में उनके सारे सपने पूरे होंगे या फिर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बारह राशियों में से कई राशियां ऐसी हैं जिनके लिए साल 2025 भाग्यशाली हो सकता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें नए साल में सावधान रहना चाहिए. मिथुन राशि बारह राशियों में से तीसरे नंबर की राशि हैं जिसका स्वामी राशि ग्रह बुध होता है और 2025 मिथुन राशि के जातकों के लिए बड़े – बड़े बदलावों से भरा होने के साथ इस राशि के जातकों को इनकी मेहनत का भी फल मिल सकता हैं.
मिथुन राशि के जातकों का 2025 कैसा रहेगा :
1) आर्थिक राशिफल :
आर्थिक दृष्टिकोण से मिथुन राशि के जातकों के लिए 2025 मिलाजुला रहेगा हो सकता है कि जून महीने तक थोड़ा परेशानियों से आमना – सामना हो सकता है. इस साल मिथुन राशि के लोगों को आय के स्त्रोत में बढ़ोतरी होगी तो वहीं धन संचय करने में कठिनाई होने के साथ खर्चों की अधिकता आर्थिक स्थिति पर असर हो सकती इसलिए हो सके तो अधिक खर्च से खुद को बचाएं.
2) स्वास्थ्य राशिफल :
मिथुन राशि के जातकों को 2025 में स्वास्थ्य का खास तौर पर ध्यान रखना होगा विशेषकर डायबिटीक पेशेंट को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. गुरु के 12वें घर में रहने से संक्रामक या फिर पेट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं लेकिन वर्ष के मध्य में देवगुरु बृहस्पति का गोचर राशि में होने पर स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन फिर भी खानपान पर ध्यान रखें तली भुनी चीजों से परहेज करें और फल – सलाद का हो सकें तो अधिक से अधिक सेवन करें और नियमित रूप से योगा करते रहे.
3) लव लाइफ राशिफल :
साल 2025 में मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ बेहतर होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा लेकिन साल के शुरुआती माह में वैवाहिक जीवन में उतार – चढ़ाव का सामना करने के साथ तनाव की स्थिति पैदा भी हो सकती हैं. यह साल मिथुन राशि के अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है, हो सकता है विवाह तय हो जाएं जिससे कि नए रिश्ते बनेंगे और रिश्ता मजबूत भी होगा.
4) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
साल 2025 मिथुन राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रहने वाला हो सकता है. साल के शुरुआत में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में अनबन हो सकता है लेकिन वर्ष के मध्य यानि कि मई माह तक पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद सुलझ सकता है. मिथुन राशि के जातक इस साल हो सकें तो अपने गुस्से को काबू में रखें और अपने रिश्तों की कद्र करने के साथ एक दूसरे को समझने की कोशिश करें और अपने माता पिता की भावनाओं का भी ख्याल रखें.
5) करियर और कारोबार राशिफल :
मिथुन राशि के जातकों के लिए 2025 के शुरुआती के कुछ महीने में थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. कारोबार में कोई नया निवेश करने से पहले उसके बार में पूरी जांच परख ले तब ही निवेश करें क्योंकि हो सकता है कि कारोबार मंदा या फिर नुकसान हो सकता है. नौकरी पेशा वाले जातकों के लिए यह साल उतार चढ़ाव से भरा हो सकता है, नौकरी में स्थानांतरण से परेशानियां आ सकती हैं लेकिन मार्च के बाद शनि का गोचर 10वें घर में प्रवेश करेंगे तो सफलता मिलने के साथ विदेश जाने का भी मौका मिलेगा.
मिथुन राशि के जातकों के लिए उपाय :
मिथुन राशि के जातकों को हर दिन गाय को रोटी खिलाना चाहिए और हर शनिवार को भगवान शनिदेव की पूजा करने के अलावा सूर्योदय से पहले पीपल के वृक्ष में जल में तिल और अक्षत को डालकर जल अर्पित करें.
उम्मीद है कि आपको मिथुन राशि के राशिफल से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अपने मिथुन राशि के मित्रों को शेयर करें और ऐसे ही दूसरे राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मिथुन राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
बुध ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.