Swapna Shastra | स्वप्न शास्त्र के अनुसार बंद आंखों से देखे गए सपनें कुछ सपनें शुभ होते हैं तो कुछ सपनें अशुभ संकेत देते हैं और कुछ ऐसे भी सपनें भी होते हैं जो जीवन में आने वाले सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव की ओर भी इशारा करते हैं. स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों का ही उल्लेख किया गया है जो आने वाले समय में मृत्यु के समान कष्ट मिल सकते है तो इन सपनो को देखने से थोड़ा सतर्क होने की बहुत आवश्यक होता हैं क्योंकि इस प्रकार के सपनें देखने से हो सकता है कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जीवन में आ सकती हैं.
जानते हैं उन सपनों के बारे में जिसको देखने से मृत्यु के समान कष्ट मिलते हैं :
1) सपनें में गधे की सवारी करते हुए देखना :
सपनें में खुद को गधे की सवारी करते हुए देखना अशुभ फल देने वाला होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में खुद को गधे पर सवार होते हुए देखा है तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा नहीं करता है जबकि इस प्रकार के सपनें आने से आपको विशेष रूप से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता हैं क्योंकि रामचरितमानस में इस प्रकार के सपनें का उल्लेख मिलता है कि जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा था तो उस दौरान रावण को भी ऐसा ही सपना आया था.
2) सपनें में पेड़ को गिरते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में पेड़ को गिरते हुए देखना अशुभ संकेत देता है. मान्यता है कि इस प्रकार के सपनें अशुभ होने के साथ ही यह कष्टदायक भी होता है और यह सपनें देखने वाला किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकता है या फिर आने वाले समय में इनके साथ कोई दुर्घटना भी सकती है इसलिए इस तरह के सपनें आने पर थोड़ा सतर्क रहें.
3) सपनें में खुद को अपने शरीर पर तेल लगाते हुए देखना :
सपनें में खुद को अपने शरीर पर तेल लगाते हुए देखना बहुत अशुभ फल देने वाला होता हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार के सपने देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आप अस्वस्थ हो सकते हैं या फिर आने वाले समय में कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं इसलिए इस तरह के सपने आने पर फौरन ही अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सतर्क हो जाए क्योंकि माना जाता है कि इस प्रकार के सपने आने का अर्थ है कि आने वाले भविष्य में आपको मृत्यु के समान कष्ट मिल सकता है.
4) सपनें में गिध्द को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में गिध्द को देखना बहुत अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है इस तरह के सपने देखने का मतलब है कि आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं या फिर किसी बीमारी के होने का संकेत हैं इसलिए सपनें में गिध्द को देखें तो थोड़ा सतर्क हो जाएं और अगले दिन किसी मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना करें सब अच्छा करने की.
5) सपनें में खुद का विवाह होते हुए देखना :
सपनें में खुद का विवाह होते हुए देखना अशुभ फल देने वाला माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में खुद की विवाह होते हुए देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आपके निजी जीवन में कोई घटना घटित होने वाली हैं या फिर इस प्रकार के सपनें बिगड़ते स्वास्थ्य की ओर भी इशारा करता है इसलिए अगर आपने सपनें में खुद का विवाह देखा है तो आप थोड़ा सतर्क हो जाएं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में खुद की शादी को देखना क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में खुद को तेल लगाते हुए देखना क्या इशारा करता है ?
किसी बड़ी बीमारी होने का इशारा करना.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.