Raksha Bandhan 2025 | हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख पर्व रक्षाबंधन होता है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक,आत्मीयता और स्नेह के बंधन से रिश्तों को मजबूत करने वाला पर्व कहलाता है और हर साल सावन मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन व राखी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहनें पूजा अर्चना करके अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी कि राखी को बांधती है इसके साथ ही इस दिन बहनें जगत के पालनहार भगवान विष्णु से भाई के सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कामना करती है और इस शुभ अवसर पर भाई भी अपनी बहनों को जीवन भर खुश रखनें और रक्षा करने का वचन देते हैं. धार्मिक मान्यता है कि जो बहन इस दिन शुभ मुहूर्त में अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती है तो उसके भाई पर कभी संकट के बादल नहीं मंडराते और उसको जीवन में खूब तरक्की मिलती हैं.
जानते हैं साल 2025 में कब है रक्षाबंधन और क्या है तिथि :
साल 2025 में रक्षाबंधन का त्योहार 09 अगस्त 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा और हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी 08 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार की दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से लेकर 09 अगस्त 2025 दिन शनिवार के दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक.
जानते हैं भद्राकाल के समय को :
साल 2025 में भद्रा सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी.
जानते हैं राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को :
साल 2025 रक्षाबंधन में राखी बांधने का सबसे उत्तम शुभ मुहूर्त 09 अगस्त 2025 दिन शनिवार की सुबह 05 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 01बजकर 24 मिनट तक
जानते हैं रक्षाबंधन पर्व के महत्व को :
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहनों के बीच गहरे, प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक होने के साथ यह भाई बहनों के बीच पवित्र बंधन को मजबूत करने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के बीच एकता, प्रेम, और सम्मान की भावना को भी बढ़ता है. रक्षाबंधन का पर कई सीमाओं को पार करके परिवार को एक साथ लाने के साथ भाई बहन के बंधन के महत्व को मजबूत करता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार राखी बांधते समय भाई का चेहरा पूर्व दिशा की ओर और बहन का चेहरा पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए राखी बांधने से पहले भाई के माथे पर रोली चंदन और अक्षत का टीका लगाकर घी के दीपक से आरती करने के बाद राखी बांधना चाहिए लेकिन भाई की कलाई पर राखी बांधते समय तीन गांठ जरूर लगानी चाहिए यह तीन गांठ त्रिदेव ब्रह्मा,विष्णु महेश का प्रतीक माना जाता है. राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए इसके बाद सप्रेम भोजन कराएं और भाई को भी राखी बंधवाने के बाद अपनी बहन को कोई उपहार और रक्षा का वचन देना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको रक्षाबंधन से जुड़ा हुआ या लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही पर्व त्योहार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाता है ?
सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को.
2) रक्षाबंधन का पर्व किनके प्रेम का प्रतीक होता है ?
भाई और बहनों के प्रेम का.
3) साल 2025 में कब मनाई जाएगी रक्षाबंधन का पर्व ?
09 अगस्त 2025 दिन शनिवार.
4) राखी बंधवाते समय भाई का चेहरा किस दिशा की ओर होना चाहिए ?
पूर्व दिशा की ओर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.