Haldi Ke Upay | हल्दी को धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व होता है. यह केवल पूजा – पाठ के लिए ही नहीं बल्कि औषधीय लाभ के साथ – साथ इसमें दैवीय गुण भी पाएं जाते हैं. हल्दी का संबंध भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति से माना गया है धार्मिक मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा में हल्दी का विशेष महत्व होता है और हल्दी के बिना गुरुवार की पूजा अधूरी मानी जाती है क्योंकि कहा जाता हैं कि हल्दी भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं. ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के कुछ ऐसे उपायों (remedies with turmeric) का उल्लेख किया गया है जिनको करने से जहां किस्मत बदल सकती हैं तो वहीं जीवन में संपन्नता आने के साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं.
जानते हैं हल्दी से जुड़े उन उपायों को :
1) अटका हुआ धन को पाने के उपाय :
बहुत प्रयास करने के बावजूद भी लंबे समय से कहीं अटका हुआ धन नहीं प्राप्त हो रहा है तो गुरुवार के दिन चावल के कुछ दानों को हल्दी से अच्छी तरह मिलाकर रंग लें और फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुछ समय पश्चात अटका हुआ धन वापस मिल जाएगा.
2) करोबार में तरक्की और आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय :
बहुत मेहनत करने के बाद भी करोबार में उन्नति नही हो पा रही हो या फिर आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं हो पा रही हैं तो ऐसे में गुरुवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी की गांठ से बनी माला अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी कार्य आसानी से समय में पूरा हो जाते हैं इसके साथ ही करोबार में तरक्की भी होने लगती हैं.
3) बुरे सपनें से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
अगर रात्रि में सोते समय बुरे सपनें आते हैं जिससे कि नींद खराब हो जाएं या फिर डर जाएं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सोएं माना जाता है कि ऐसा करने से बुरे सपनें आना बंद हो जाते हैं.
4) गुरु दोष से मुक्ति पाने के उपाय :
अगर किसी की कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर स्थिति या फिर नकारात्मक प्रभाव में हो तो उसको हल्दी गांठ को पीले धागे में बांधकर धारण करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से गुरु दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही गुरु बृहस्पति की कृपा भी मिलती हैं.
5) दाम्पत्य जीवन से जुड़ी समस्या को दूर करने के उपाय :
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए चने की दाल और हल्दी का दान करने के साथ ही भगवान विष्णु की मूर्ति के समक्ष चुटकी भर हल्दी पावडर को चढ़ाएं माना जाता है कि इससे दाम्पत्य जीवन में आ रही समस्या दूर होती हैं.
6) विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय :
विवाह योग्य होने के बावजूद भी विवाह का योग नहीं बन रहे हैं तो रोजाना नहाने के लिए बाल्टी के पानी में पिसी हुई हल्दी पाउडर को डालकर स्नान करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होने के साथ ही विवाह का योग भी बनता है.
7) व्यापार में तरक्की के उपाय :
अगर व्यापर में लगातार घाटा हो रहा है जिसके कारण से तरक्की नहीं हो रही हैं तो पिसी हुई हल्दी और केसर में पानी मिलाकर एक घोल तैयार करने के बाद उससे तिजोरी पर स्वास्तिक को बनाएं और रोजाना इसकी पूजा करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यापार से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होने के साथ ही व्यापार में भी लगातार तरक्की भी होती हैं.
उम्मीद है कि आपको हल्दी के उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपाय से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हल्दी का संबंध किस देव – देवता से है ?
भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति.
2) गुरु दोष को दूर करने के लिए हल्दी का क्या उपाय करना चाहिए ?
हल्दी की गांठ को पीले धागे में धारण करें.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.