Pandit Pradeep Mishra | महाराष्ट्र की पावन धरा पर एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन साकरी जिला धुलिया में 24 जनवरी से 30 जनवरी को किया जाएगा. इस कथा को सफल बनाने के लिए कथा आयोजक ओर समिति की ओर से बहुत ही जोर शोर से तैयारी चल रही हैंक्योंकि इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इसमें भी बाकी कथाओं के समान ही लाखों शिवभक्तों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब जुटाएंगे.
आपको बता दें कि कथावाचक श्री पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से सूरत गुजरात में 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 को सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन श्री साई लीला ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है और गुजरात की इस कथा में केवल गुजरात ही नही बल्कि अन्य राज्यों व प्रांतों से शिव भक्तों का जन सैलाब इतना आया मानों प्रयागराज महाकुंभ मेला. इस कथा को बहुत सरल शब्दों में वाचते हुए गुरुजी ने कहा – तन, बल और वैभव बूढ़ा हो जाए तो चलेगा पर चरित्र को बूढ़ा मत होने दो, अच्छा कर्म करो, जितना श्रेष्ठ बना सकते हो अपने चरित्र को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास कीजिए, अच्छा इंसान बनने का प्रयास कीजिए हो सकता है परिवार नाते रिश्ते साथ न दें लेकिन अगर आपने किसी का अच्छा किया होगा तो देवों के देव महादेव आपका साथ ज़रूर देगा.
जानते हैं साकरी महाराष्ट्र में होने वाली शिवमहापुराण कथा को विस्तार से :
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य और श्रीमुख से श्री शिवमहापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha) का भव्य और दिव्य आयोजन 24 जनवरी से 30 जनवरी 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच फौजी पेट्रोल पंप के सामने, नेशनल हाईवे 06 साकरी जिला धुलिया (महाराष्ट्र) में किया जाएगा. यह कथा श्री शिव महापुराण उत्सव समिति साकरी के द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य आयोजक माननीय शशिकांत श्रीवास्तव जी हैं. समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि महारुद्राभिषेक कार्यक्रम रोजाना सुबह 08 बजे से 10 बजे तक होगा जिसमें रोजाना 108 जोड़े अभिषेक के लिए बैठेंगे जो भी जोड़े अभिषेक कार्यक्रम में बैठना चाहते हैं तो वे अपना नाम समिति को लिखवा सकते हैं इसके अलावा 23 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. आपको बता दें कि भक्तों को रहने और खाने की बेहतर व्यवस्था समिति के द्वाराबड़े बड़े पंडालों में ही किया गया है इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था और चिकित्सा की भी बेहतर व्यवस्था किया गया है जिससे कि हर कोई श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के कथा का आनंद लें सकें.
कथा | शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री शशिकांत श्रीवास्तव जी |
कथा की तिथि | 24 जनवरी से 30 जनवरी 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच |
कथा का स्थान | फौजी पेट्रोल पंप के सामने, नेशनल हाईवे-06, साकरी जिला धुलिया (महाराष्ट्र) |
जानते हैं शिवमहापुराण कथा साकरी महाराष्ट्र स्थल कैसे पंहुचे :
कथा स्थल (Sakri, Maharashtra) पेट्रोल पंप के सामने, नेशनल हाईवे 06 साकरी जिला धुलिया आप अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं. लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन धूलिया रेलवे स्टेशन पड़ेगा जिससे कथा स्थल की दूरी 60 km हैं अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे हैं तो नजदीकी बस स्टैंड एम एस आर टी बस स्टैंड साकरी पड़ेगा जहां से कथा स्थल की दूरी मात्र 07 km की हैं. आपको बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से कथा स्थल आने के लिए ऑटो और अन्य साधन आपको आसानी से मिल जायेंगे.
आप सभी इस श्री शिव महापुराण कथा में शामिल होकर कथा को सफल और अपने जीवन को सार्थक अवश्य बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.