Vastu Dosh Ke Yantra | वास्तु शास्त्र के अनुसार जब घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ने लगे जिससे घर के सदस्य काम तो करते हो लेकिन तरक्की नहीं हो पा रही हैं और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही हो पा रही हो तो ऐसी परिस्थिति में कुछ ऐसे यंत्र होते है जो बहुत ही लाभकारी यंत्र होते हैं जिनको घर में रखने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ वास्तु दोष को भी दूर किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि इन यंत्रों को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती हैं.
जानते हैं वास्तु दोष के यंत्रों के बारे में :
1) कुबेर यंत्र :
कुबेर यंत्र धन के देवता भगवान कुबेर को समर्पित होता है ऐसी मान्यता है कि घर में कुबेर यंत्र को रखने से परिवार में पैदा हुई परेशानी दूर होने के साथ धन संचय भी होता हैं क्योंकि कुबेर यंत्र धन और समृद्धि को आकर्षित और वित्तीय स्थिति मजबूत करने के साथ यह यंत्र धन संचय और प्रबंधन में सहायक होता है. कुबेर यंत्र को तिजोरी या फिर धन के स्थान के पास रखना चाहिए इससे जीवन में धन की कमी दूर होने के साथ नौकरी और करोबार में तरक्की मिलती हैं.
2) लक्ष्मी यंत्र :
लक्ष्मी यंत्र धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है माना जाता है कि लक्ष्मी यंत्र को घर में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा मिलने के साथ यह यंत्र वित्तीय स्थिरता को भी बढ़ाता है और इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि का भी आगमन होता हैं. लक्ष्मी यंत्र को घर की पूजा स्थल, तिजोरी या फिर धन के स्थान पर स्थापित करने से घर में मौजूद नकारात्मक प्रभाव समाप्त होने के साथ ही धन लाभ होता है.
3) श्री यंत्र :
सबसे शक्तिशाली यंत्रों में श्री यंत्र बहुत ही प्रभावशाली होता हैं और यह यंत्र धन, समृद्धि और आध्यात्मिक विकास से जुड़ा होता हैं मान्यता है कि श्री यंत्र को घर में रखने से वास्तु दोषों के कारण घर में होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. घर के बाहर दरवाजे के पास श्री यंत्र को रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है और अगर व्यापर में तरक्की या फिर लाभ नहीं हो रहा है तो इसे दुकान के उस स्थान पर रखें जहां धन को रखा जाता हैं.
4) वास्तु दोष निवारण यंत्र :
घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से घर में कोई न कोई अनहोनी घटना घटित होती रहती है तो ऐसी स्थिति में घर में वास्तु दोष निवारण यंत्र का इस्तेमाल करना चाहिए मान्यता है कि वास्तु दोष निवारण यंत्र को घर में रखने से यह वास्तु दोषों को दूर करने के साथ घर में पैदा हो रही नकारात्मक ऊर्जा के असर को भी समाप्त कर देता है. घर की पूर्व दिशा में वास्तु दोष निवारण यंत्र को रखना चाहिए और यह यंत्र जहां भी रखें वहां पर फूल – पौधें को अवश्य रखें माना जाता है कि ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती हैं.
5) सिद्धनीसा यंत्र :
सिद्धनीसा यंत्र एक तरह से दुकान का रक्षा कवच हैं इसलिए सिद्धनीसा यंत्र को व्यापारियों को अपने दुकान में अवश्य रखना चाहिए मान्यता है कि सिद्धनीसा यंत्र किसी भी बुरी नजर या फिर किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दुकान के अंदर प्रवेश नहीं करने देती. सिद्धनीसा यंत्र को दुकान की चौखट के ऊपर लगाना चाहिए माना जाता है कि इससे व्यापर में तरक्की प्राप्त होती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सबसे प्रभावशाली यंत्र कौन सा है ?
श्री यंत्र.
2) कुबेर यंत्र किस देवता को समर्पित हैं ?
धन के देवता भगवान कुबेर को.
3) कौन सा यंत्र दुकान का रक्षा कवच कहलाता है ?
सिद्धनीसा यंत्र.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.