Devkinandan Thakur | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज वर्तमान समय के प्रमुख हिंदू कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु कहलाते हैं जो कि कई सालों से श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा, देवी भागवत और शिवमहापुराण कथा को कहते आ रहें हैं. श्री ठाकुर जी महाराज आजकल “सनातन धर्म संसद” के आयोजन को लेकर सुर्खियों में रहें और इस आयोजन का उद्देश्य केवल राज्य ही नही देश ही नही बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म के मूल्यों को उजागर करना जिससे कि हर सनातनी को अपने हिंदू धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा को कायम रख सकें.
आपको बता दें कि श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य और विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी होली पर्व के उपलक्ष्य पर होली महोत्सव और श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन ठाकुर श्री प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में किया गया जिसमें महाराज श्री ने भक्तों संग लठमार होली, लड्डू होली, फूलों की होली और गुलाल होली खेलकर सभी को भक्ति और आनंद के रंग में रंग दिया इसके साथ ही पूरे वातावरण राधा – कृष्ण प्रेमलीला की मधुर झलक देखने को मिली तो वहीं भजन कीर्तन की गूंज से मन भक्तिमय हो गया.
जानते हैं पूज्य ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा के बारे में विस्तार से :
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन ग्राम कोपरिया जिला सहरसा बिहार में 19 मार्च से 26 मार्च 2025 को दोपहर 02 बजे से होगा और इस कथा के मुख्य आयोजक श्री श्री 108 पूज्य महंत श्री राम नारायण दास त्यागी जी महाराज हैं. इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस श्रीमद्भागवत कथा में बिहार के रहवासी ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालुओं भी आएगी जिसके लिए बेहतर व्यवस्था समिति के द्वारा किया जा रहा है जिससे कि किसी भी भक्त को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो पाएं.
जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुँचा जाएं :
कोपरिया गांव बिहार राज्य के सहरसा जिले में आता है और सहरसा से कोपरिया गांव की दूरी मात्र 29 km की है. सहरसा सभी राज्यों से रेलमार्ग और सड़कमार्ग से जुड़ा हुआ है आपको सहरसा जंक्शन से आपको कथा स्थल आने के लिए आसानी से वाहन मिल जायेंगे इसके अलावा इस कथा को आप श्री महाराज जी यूट्यूब चैनल के द्वारा भी देख सकते है.
आइए हम सभी इस श्रीमद्भागवत कथा को कथा स्थल या फिर श्री महाराज जी के यूट्यूब चैनल के द्वारा कथा का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके जिससे कि वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.