Pandit Pradeep Mishra | इस बार सावन का पवित्र माह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए विशेष रहने वाला है क्योंकि सावन के पावन माह में दो स्थानों में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी के पावन सानिध्य में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें सबसे पहले कोरबा जिसे उर्जानगरी भी कहा जाता हैं और दूसरी कथा इस्पात नगरी भिलाई में किया जाएगा. कोरबा में कथा का आयोजन 12 जुलाई से 18 जुलाई 2025 को होगा और यह कथा श्री महाकाल भक्त मण्डल, कोरबा समिति के द्वारा करवाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में धर्मांतरण की बुराई को दूर करके लोगों को धर्म के प्रति आस्था को जागृत करना है और इस तरह के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोगों को अपने देवी – देवताओं की पूजा – पद्वति से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी के पावन तट पर स्थित माँ सर्वमंगला का मंदिर केवल कोरबा वासियों के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य के रहवासियों के लिए आस्था का केंद्र है और यह मंदिर के बारे में कहा जाता हैं कि यह कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी के रूप में पूजन किया जाता हैं. मान्यता है कि माँ सर्वमंगला सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं इसके अलावा इस मंदिर परिसर में 500 साल पुराना विशाल वटवृक्ष है और इस को मन्नत पूर्ण करने वाला वृक्ष कहा जाता हैं.
जानते हैं कोरबा में होने वाली शिवमहापुराण कथा के बारे में :
अंतर्राष्ट्रीय परम पूज्य कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले के पावन सानिध्य में ऐतिहासिक श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन कनबेरी – खैरभावना, कनकी धाम रोड, माँ सर्वमंगला मंदिर कोरबा में 12 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच किया जाएगा. यह कथा श्री महाकाल भक्त मण्डल कोरबा के द्वारा किया जाएगा जिसके मुख्य आयोजक श्री दुर्गेश शर्मा जी है. इस कथा को लेकर आयोजकों ने बताया कि गुरुजी महाराज के कथा में आने वाले सभी शिव भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए समिति सदस्यों और ग्रामीणों के सहयोग से माँ सर्वमंगला मंदिर से कनकीधाम रोड पर खैरभावना कनबेरी का चयन किया गया जिसमें शिव भक्तों के लिए आवश्यकतानुसार पंडाल की व्यवस्थाओं के साथ प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा जिसमें निःशुल्क इलाज और निःशुल्क दवाइयों की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
जानते हैं कि कथा स्थल कैसे पहुंचे :
कथा स्थल कनबेरी – खैरभावना, कनकी धाम रोड, माँ सर्वमंगला मंदिर कोरबा अपनी सुविधानुसार पहुँच सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन कोरबा पड़ेगा जहां से कथा स्थल की दूरी 05 km है आपको रेलवे स्टेशन से कथा स्थल आने के लिए वाहन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन अगर आप वायुमार्ग से आना चाहते हैं तो सबसे निकटतम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर पड़ेगा जहां से कथा स्थल की दूरी 200 km है तो वही सड़क मार्ग से आने पर कोरबा बस स्टैंड से कथा स्थल की दूरी मात्र 05 km है.
तो आइए इस ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा में शामिल होने के साथ ही माँ सर्वमंगला मंदिर के स्थिति देवी – देवताओं के दर्शन करके अपने जीवन को सार्थक करें.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए जिससे कि उन्हे भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक बना सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.