Sawan | सनातन धर्म में सावन के माह का विशेष महत्व होता है और यह माह भगवान शिव को समर्पित होने के साथ इस माह को भगवान शिव का देवता कहा जाता हैं इसलिए इस शुभ माह में रोजाना नियमित रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा – अर्चना करने का विधान है मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव माता पार्वती के साथ धरती लोक पर विराजमान होकर अपने भक्तों कर दुःख – दर्द को दूर करके उनकी मनोकामनाएं को पूर्ण करते हैं तो वहीं धार्मिक शास्त्रों के अनुसार सावन माह में भगवान शिव से जुड़ी चीजें अगर सपनें में दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत के साथ सकारात्मक भी माना जाता है और यह इशारा करता है कि भगवान शिव की विशेष कृपा होने वाली है.
सावन माह में इन चीजों को सपनें में देखना संकेत देती हैं भगवान शिव की कृपा का :
1) सपनें में शिवलिंग को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में शिवलिंग को देखना भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने का संकेत देती हैं. सपनें में शिवलिंग को देखने का मतलब है कि आपका भाग्य चमकने वाला है कि जिस कार्य में लगातार असफलता मिल रही हैं अब उसमें सफलता मिलने के साथ कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. कहा जाता हैं कि अगर कोई कुंवारी कन्या सपनें मे शिवलिंग को देखती हैं तो उसका शीघ्र विवाह होने का इशारा करती हैं.
2) सपनें में शिव मंदिर को देखना :
सावन माह में शिव मंदिर को सपनें में देखना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिव मंदिर को देखना यह संकेत देता है कि आपके जीवन में खुशियां और सुख – शांति का आगमन होने वाला है जिससे कि आपको सारी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
3) सपनें में डमरू को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन माह में डमरू को सपनें में देखना यह शुभ संकेत माने जाने के साथ यह सपनें जीवन में स्थिरता आने का भी संकेत देती हैं. सपनें में डमरू को देखने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों की ध्वनि गूँजने के साथ ही जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी इसके अलावा यह सपनें में डमरु को देखना घर में कोई मांगलिक कार्य होने का भी संकेत देती हैं.
4) सपनें में सांप को देखना :
धार्मिक मान्यतानुसार भगवान शिव के गले में वासुकी नाग सुशोभित रहते हैं और ऐसे में सावन के माह में सपनें में सांप या नाग को देखना शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में सांप को देखने का मतलब है कि आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ यह सपना धन वृद्धि का भी संकेत देती हैं.
5) सपनें में स्वयं को भगवान शिव की पूजा करते देखना :
सावन माह में अगर आपने सपनें में स्वयं को भगवान शिव की पूजा करते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत ही विशेष महत्व माना जाता है कि आप पर भगवान शिव की कृपा बरसने वाली है जिससे कि आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होने का संयोग बनेगा.
6) सपनें में त्रिशूल को देखना :
त्रिशूल के तीन शूलों को काम, क्रोध और लोभ का कारक माना जाता है और मान्यता है कि भगवान शिव ने सृष्टि में सामंजस्य स्थापित करने के लिए अपने हाथ में त्रिशूल को धारण किया है और ऐसे में सावन में सपनें में त्रिशूल को देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन से काम, क्रोध और लोभ जैसे विकार का नाश होने वाला है इसके अलावा आपके घर परिवार में सुख और शांति का मौहाल बनेगा.
7) सपनें में भगवान शिव और माता पार्वती को एक साथ देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन माह में भगवान शिव के संग माता पार्वती को सपनें में देखना बेहद ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन में कोई सकारात्मक घटना घटने वाली है इसके साथ ही आपको शुभ समाचार मिलेगा.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न साथ से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर कीजिए और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सावन माह में डमरू को सपनें में देखना क्या संकेत देती हैं ?
जीवन में स्थिरता आने का संकेत.
2) सावन माह में सांप को सपनें में देखना क्या संकेत देती हैं ?
धन वृद्धि का संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.