Vastu Shastra | वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह के समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए खासकर सुबह उठते ही कुछ चीजों को देखने से खुद को बचाकर रखना चाहिए मान्यता है कि वास्तु में कुछ ऐसी चीजों को बताया गया है जो अशुभ माना जाता है और इसको देखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ जीवन में कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है जिससे कि जीवन मुश्किलों से घिर भी सकता है.
वास्तु के अनुसार सुबह उठकर किन चीजों को नहीं देखना चाहिए :
1) बंद घड़ी :
वास्तु के अनुसार भूलकर भी सुबह उठते ही बंद घड़ी को नहीं देखना चाहिए क्योंकि यह अशुभता का कारण बन सकती है जिसके कारण से पूरा दिन खराब होने की संभावना होती हैं मान्यता है कि बंद घड़ी देखने से कार्यों में रुकावट पैदा होने के साथ ही बंद घड़ी यह भी संकेत देती है कि जीवन में कोई बड़ी समस्या आने की इसलिए अगर कोई बंद घड़ी हो तो उसे ठीक करवा लें या फिर हटा दें.
2) जूठे बर्तन :
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठते ही जूठे बर्तन को देखना अशुभ माना जाता है धार्मिक मान्यता है कि सुबह – सुबह जूठे बर्तन को देखने से घर में दरिद्रता आने के साथ ही आर्थिक समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है इसलिए कोशिश करें कि रात में सोने से पहले सभी जूठे बर्तन को साफ कर लें.
3) कूड़ेदान और झाडू :
वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही कूड़ेदान या फिर झाड़ू को नहीं देखना चाहिए माना जाता है कि सुबह उठते ही कूड़ेदान और झाड़ू को देखना अशुभ होता है और इसको देखने से जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा कार्यो में रुकावट भी आने लगती हैं.
4) शीश :
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठते ही शीशा या आईना को देखना अशुभ होता है मान्यता है कि सुबह उठते ही शीशा या आईना को देखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही बने बनाए कार्य बिगड़ भी सकते है.
5) परछाई :
सुबह उठते ही अपनी या फिर किसी ओर की परछाई को नहीं देखना चाहिए क्योंकि वास्तु के अनुसार सुबह उठते ही अपनी या फिर किसी ओर की परछाई को देखने से कार्यों में रुकावट आने के साथ इसका संबंध मृत्यु, अस्वीकृत, घृणा और अंधकार से होता है.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) बंद घड़ी को सुबह देखने से जीवन में क्या आने की संभावना होती हैं ?
बड़ी समस्या.
2) सुबह शीश या आईना को देखने से घर में किस ऊर्जा का संचार होता हैं ?
नकारात्मक ऊर्जा.
3) किसी की भी परछाई को देखने का संबंध किस से होता हैं ?
अस्वीकृत, घृणा या अंधकार.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.