Friday ke Upay | हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता अनुसार शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करना फलदायक होने से भक्त के जीवन में खुशहाली बनी रहने के साथ माँ लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद मिलता है तो वही ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन कपूर से जुड़े कुछ उपायों को बताए गए हैं जो बहुत असरदार होने के अलावा इन उपायों से धन और समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है. कहा जाता है कि अगर शुक्रवार के दिन कपूर के इन उपायों को आजमा जाएं तो धन की कमी से छुटकारा मिलने के साथ माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलेगा जिससे कि कई संकटों से मुक्ति मिल सकती हैं.
जानते हैं शुक्रवार के दिन कपूर के इन उपायों को जिससे कि माँ लक्ष्मी की कृपा मिले :
1) धन प्राप्ति के उपाय :
धन प्राप्ति और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के पश्चात एक लाल रंग के साफ कपड़े में लाल गुलाब, लौंग और कपूर को बांधे और इस पोटली को अपनी तिजोरी या फिर धन रखने वाले स्थान पर रख दें लेकिन इस पोटली को हर सप्ताह बदलते रहे मान्यता है कि शुक्रवार के दिन कपूर के इस उपाय को विधि विधान से करने से जातक हो माता लक्ष्मी की कृपा मिलने से धन की प्राप्ति होती है जिससे कि वह धनवान भी बन सकता है.
2) राहू – केतु दोष से मुक्ति के उपाय :
शुक्रवार की शाम को एक कपूर की टिक्की को गाय के शुद्ध घी मैं डूबा कर उसे जलाकर पूरे घर में घुमाएं मान्यता है कि इस उपाय को करने से राहु – केतु दोष से मुक्ति मिलने के साथ ही कई तरह की समस्याओं से भी छुटकारा मिलती हैं.
3) घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के उपाय :
शुक्रवार की शाम के समय माँ लक्ष्मी की पूजा करने के बाद एक छोटे पात्र में कपूर, लौंग और तेजपत्ता को जलाकर इसके धुआं को पूरे घर में दिखाकर बची हुई राख को कहीं दूर ले जाकर फेंक दें मान्यता है कि शुक्रवार की शाम को इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही घर में शांति का वातावरण भी बना रहता हैं.
4) भाग्योदय करने के उपाय :
बहुत मेहनत करने और लाख कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही हैं तो शुक्रवार की शाम को माँ लक्ष्मी की पूजा करने के बाद एक लाल रंग के कपड़े में दो कपूर, पांच लौंग और गुड़हल के पुष्प को बांधकर बिना किसी से बात किए चुपचाप किसी सुनसान जगह पर रखकर आएं मान्यता है कि इस उपाय को करने से भाग्योदय होने के साथ कारोबार और नौकरी में भी सफलता मिलती हैं.
5) जीवन में सुख – समृद्धि पाने के उपाय :
शुक्रवार के दिन रात्रि के समय सोने से पहले एक पात्र हैं कपूर, लौंग, दालचीनी और तेजपत्ता को रखकर इसे रात भर के लिए अपने बिस्तर के नीचे रहने दे और फिर अगले सुबह इन सारी सामग्री को घर के बाहर जलाएं और जली हुई राख को किसी नदी में प्रवाहित कर दें मान्यता है कि इस उपाय को आजमाने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आने के साथ ही जीवन में सदैव सुख और समृद्धि भी बनी रहती हैं.
उम्मीद है कि आपको कपूर के उपाय से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो उसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपाय से जुड़े हुए अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शुक्रवार का दिन किस देवी को समर्पित होता हैं ?
माँ लक्ष्मी.
2) घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए शुक्रवार की शाम किन चीजों को जलाना चाहिए ?
कपूर, लौंग और तेजपत्ता.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.