Vastu Shastra| वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर दिशा में विशेष ऊर्जा का वास होता है और अगर घर में चीजों को शुभ दिशा में रखा जाए तो यह न केवल घर के वातावरण को खुशहाल और सकारात्मक बनाता है बल्कि जीवन में धन, सुख और समृद्धि भी मिलती हैं. वास्तु शास्त्र में घर के भीतर धन को रखने के विशेष नियमों को बताया गया है जिनको अनदेखा करने से घर में धन हानि और आर्थिक समस्याओं का सामना करना भी पड़ सकता है और ऐसे में घर में कुछ स्थानों पर धन को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए जिससे कि वास्तु दोषों से बचा जा सके और आर्थिक स्थिति मजबूत भी हो.
वास्तु के अनुसार घर के किन स्थानों पर धन को नहीं रखना चाहिए :
1) तिजोरी को अंधेरे में नहीं रखें :
तिजोरी का स्थान चुनते समय वास्तु के कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि तिजोरी कभी भी अंधेरे स्थान पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि तिजोरी को अंधेरे स्थान पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के फलस्वरूप घर में धन की तंगी बनी रहती हैं वास्तु के अनुसार तिजोरी को उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है क्योंकि इस दिशा में रखने से धन में वृद्धि होने के साथ जीवन में धन की कमी कभी भी नहीं होती हैं.
2) दक्षिण – पश्चिम दिशा में धन को नहीं रखें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण – पश्चिम दिशा का संबंध यमराज से होने के कारण इस दिशा में अशुभ दिशा माना जाता है मान्यता है कि दक्षिण – पश्चिम दिशा में धन को रखने से वास्तु दोष लगने के साथ घर में दरिद्रता और आर्थिक संकट जैसी समस्या पैदा होने के साथ ही इस दिशा में रखा धन धीरे – धीरे घटने लगता हैं और वित्तीय स्थिति कमजोर होने लगती हैं इसलिए दक्षिण – पश्चिम दिशा में भूलकर भी धन को नहीं रखना चाहिए.
3) तिजोरी को बाथरूम के पास नहीं रखें :
तिजोरी या फिर धन रखने वाली आलमारी को भूलकर भी बाथरूम के पास नही रखना चाहिए यहां तक कि तिजोरी या धन रखने का स्थान बाथरूम की दीवार से सटा हुआ नहीं होना चाहिए वास्तु के अनुसार यह बहुत अशुभ होने के साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से आर्थिक कठिनाइयों का कारण बनने के साथ कार्य में भी रुकावट पैदा करती हैं इसके अलावा इस प्रकार की गलती से माँ लक्ष्मी भी नाराज होती हैं जिससे कि वह अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं.
4) बिस्तर के नीचे नही रखें :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर के नीचे धन को रखने से यह नींद और मानसिक शांति को प्रभावित करता है. माना जाता है कि बिस्तर के नीचे धन को रखने पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ ही धन का संचय नही होता है जिससे कि धन जल्द खत्म हो जाता हैं.
5) रसोईघर में धन को नही रखें :
रसोईघर या किचन में कभी भी भूलकर धन को नहीं रखना चाहिए क्योंकि रसोईघर वह स्थान होता है जहां पर भोजन को तैयार किया जाता हैं और वास्तु में इस स्थान का विशेष महत्व होता हैं माना जाता है कि धन – पैसे को किचन में रखने से घर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ ही यह घर के धन – समृद्धि के वृद्धि को भी रोकती है.
6) उपहार में मिली वस्तुओं के साथ धन नहीं रखें :
किसी से उपहार में गहने, घड़ी या अन्य वस्तुओं को धन के साथ भूलकर भी नही रखना चाहिए मान्यता है कि उपहार में मिली वस्तुओं के साथ धन रखने से आर्थिक संकट पैदा होती हैं जिससे कि धन की तंगी बनी रहती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धन रखने वाले तिजोरी को घर की किस दिशा में रखना चाहिए ?
उत्तर दिशा.
2) तिजोरी को किस दिशा में नहीं रखना चाहिए ?
दक्षिण – पश्चिम दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.