Pitra Paksha | पंचाग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तिथि तक कि अवधि पितृ पक्ष की अवधि होती हैं. माना जाता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म के साथ दान का भी विशेष महत्व होता हैं क्योंकि श्राद्ध कर्म और दान कार्यों से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता हैं तो वहीं पितृ पक्ष (Pitra Paksha) में पितरों के नाम पर किया गया दान का पूण्य व्यक्ति के साथ उनके आने वाली कई पीढ़ियों को मिलता है. धार्मिक मान्यता है कि पितरों के नाम से किया गया दान मनुष्य को कई गुणा अधिक मिलता है लेकिन पितृ पक्ष में कुछ ऐसी चीजों को दान करने की मनाही होती हैं ऐसा माना गया है कि पितृ पक्ष में इन चीजों का दान करने से पितृ दोष (Pitra Dosh) का सामना करने के साथ ही धन से जुड़ी समस्याएं भी जीवन में आने लगती हैं.
पितृ पक्ष में पितृ दोष से बचने के लिए किन चीजों का भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए :
1) लोहे के बर्तन :
पितृ पक्ष में पीतल, सोने और चांदी के अलावा स्टील के बर्तन को दान करना शुभ माना गया है लेकिन पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी लोहे के बर्तन या फिर लोहे से बनी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि पितृ पक्ष में लोहे के बर्तन का दान करने से पितृ दोष का सामना करने के साथ पितरों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
2) पुराने और काले रंग के कपड़े :
पितृ पक्ष में कपड़े का दान करते समय ध्यान रखें कि कपड़े पुराने नहीं होने चाहिए. पितृ पक्ष के समय श्राद्ध में पितरों को तर्पण और पिंडदान करने के लिए ब्राह्मणों को नए कपड़े ही दान करें इसके अलावा पितृ पक्ष में काले रंग के कपड़े को भी दान देने से बचें विशेषकर कंबल को भूलकर भी पितृ पक्ष में दान नहीं करना चाहिए.
3) जूते – चप्पल :
पितृ पक्ष में जूते चप्पल का दान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि जूते चप्पल चमड़े से बनी हुई होती है और पितृ पक्ष में चमड़े का इस्तेमाल करने की मनाही होती हैं माना जाता है कि पितृ पक्ष में जूते चप्पल का दान करने से राहु प्रभावित होने के साथ ही राहु दोष का सामना करना पड़ता हैं.
4) तेल :
पितृ पक्ष में किसी भी तरह का तेल विशेषकर सरसों तेल का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए धार्मिक मान्यता अनुसार पितृ पक्ष में सरसों तेल का दान करने से पितृ नाराज हो सकते हैं.
5) बचा हुआ खाना :
पितृ पक्ष के समय श्राद्ध कर्म में पितरों को शुद्ध और ताजा खाना अर्पित करें, भूलकर भी पितरों को झूठा या फिर बचा हुआ खाना अर्पित नहीं करें.
6) झाड़ू :
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में ना ही घर में इस्तेमाल करने के लिए नई झाडू खरीदना चाहिए और ना ही पितृ पक्ष में झाडू को दान ही करना चाहिए क्योंकि ऐसा माना गया है कि पितृ पक्ष में झाडू का दान करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
उम्मीद है कि आपको पितृपक्ष से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही धर्म से जुड़े हुए अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पितृ पक्ष में किसका दान करने से राहु दोष का सामना करना पड़ सकता हैं ?
जूते चप्पल.
2) पितृ दोष में किस तेल का दान नहीं करना चाहिए ?
सरसों तेल.
3) आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए पितृ पक्ष में किसका दान नहीं करना चाहिए ?
झाडू.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.