Hanuman Ji | सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और इस दिन इनकी विशेष पूजा अर्चना करने का महत्व होता हैं. धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन नियमों के अनुसार हनुमान जी की पूजा पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होने के साथ ही जीवन में सफलता और सुख – समृद्धि की भी प्राप्ति होती हैं लेकिन अगर हनुमान जी नाराज हो जाएं तो जीवन में कई तरीके की समस्याओं का सामना करने के साथ ही जीवन में नकारात्मक असर भी पड़ने लगता हैं. कहा जाता हैं कि कभी – कभी हनुमान जी अपने भक्तों से नाराज भी हो जाते हैं और वो अपनी नाराजगी के कुछ संकेत भी दिया करते हैं.
जानते हैं हनुमान जी नाराज होने पर क्या संकेत दिया करते हैं :
1) सपनें में क्रोधित बंदर को देखना :
सपनें में अगर कोई बंदर क्रोधित दिखाई दे या कोई बंदर सपनें में काट लें या फिर सपनें में बहुत सारे बंदर उछलते – कूदते दिखाई देते हैं तो यह हनुमान जी की नाराजगी का संकेत हो सकता हैं.
2) घर में नकारात्मक ऊर्जा का असर :
हनुमान जी की कृपा कम होने और नाराज होने से घर में बेवजह कलह – क्लेश बढ़ने के साथ घर में दरिद्रता और सदस्यों के बीच मनमुटाव भी बढ़ जाता हैं.
3) बनते -बनते कार्य का बिगड़ना :
अगर आपके बने – बनाएं कार्य बिना किसी बाधा के रुक जाते हैं या फिर बिगड़ जाते हैं तो यह संकेत देता है कि हनुमान जी किसी कारणवश आपसे नाराज हैं.
4) हनुमान चालीसा को पढ़ते समय रुकावट आना :
अगर हनुमान चालीसा का पाठ करते समय कोई न कोई बाधा का सामना करना पड़ रहा है या रुकावट आ रही हैं या फिर पाठ के दौरान दीपक बुझ जाएं तो यह हनुमान जी की नाराजगी का संकेत देती हैं.
5) आर्थिक नुकसान होना :
अगर जीवन में बार – बार आर्थिक नुकसान हो रहा हो या फिर दुर्भाग्य पीछा नही छोड़ रही हैं यह सब हनुमान जी की नाराजगी का संकेत हो सकती हैं.
6) पूजा में अरुचि का होना :
हनुमान जी की नाराजगी का संकेत इनके प्रति श्रद्धा में कमी होने के साथ हनुमान जी की पूजा – पाठ में मन का नहीं लगना भी हो सकता है.
7) स्वास्थ्य में परेशानी :
स्वास्थ्य ठीक होने के बाद भी अस्वस्थ होना या फिर छोटे – छोटे रोग का बड़े रूप लेना भी हनुमान जी की नाराजगी का संकेत देती हैं.
उम्मीद है कि आपको हनुमान जी की नाराजगी से जुड़ा हुआ यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसी ही अन्य जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मंगलवार का दिन किस भगवान को समर्पित हैं ?
हनुमान जी.
2) हनुमान चालीसा को पढ़ने में बाधा आना क्या संकेत देती हैं ?
हनुमान जी की नाराजगी का.
3) हनुमान जी के नाराज होने पर घर में क्या बढ़ने लगता हैं ?
कलह – क्लेश.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.