Sapne mein | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं जिनमें कुछ संकेत शुभ होते हैं तो कुछ संकेत अशुभ भी होते हैं. माना जाता है कि हर एक सपनें का एक मतलब होता है जिससे मनुष्य का जीवन प्रभावित होती हैं और ऐसे में सपनें में पूर्वजों को देखना विशेष संकेत दिया करती है जिसको बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. पूर्वजों को सपनें में देखना शुभ और अशुभ संकेत का इशारा करती हैं हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि पूर्वजों को सपनें में किस रूप और किन परिस्थितियों में देखा गया है.
सपनें में पूर्वजों को देखना क्या संकेत देती हैं :
1) सपनें में मृत माता – पिता को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में मृत माता – पिता को देखना शुभ व अशुभ दोनों प्रकार का संकेत देती है अगर सपनें में मृत माता – पिता मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में कार्यक्षेत्रों में सफलता मिलने के साथ सम्मान भी मिलेगा लेकिन अगर सपनें ने मृत माता – पिता रोते हुए या फिर क्रोधित अवस्था में दिखें तो यह नकारात्मक संदेश के अलावा अशुभ संकेत भी हो सकता हैं.
2) सपनें में पूर्वजों को आपस में बात करते देखना :
सपनें में आपको पूर्वजों को आपस में बाते करते देखना चेतावनी से भरा संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको पूर्वज आपस में बात करते दिखाई दे तो इसका मतलब है कि वो आपको भविष्य में किसी परेशानी की ओर सतर्क करना चाहते हैं ऐसा माना जाता है कि इस तरह के सपनें आने वाले समय में किसी दुर्घटना से बचाने का कार्य करती हैं.
3) सपनें में पूर्वजों को मिठाई बांटते हुए देखना :
सपनें में अगर पूर्वज मिठाई बांटते हुए दिखाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है कि आपके पूर्वज आपसे बहुत ही प्रसन्न है और वो आपको अपना आशीर्वाद दे रहें हैं तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में पूर्वजों को मिठाई बांटते हुए देखना घर में सुख – समृद्धि का आगमन होने और आर्थिक लाभ होने का संकेत भी देती हैं.
4) सपनें में पूर्वजों को मुस्कुराते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में अगर पूर्वज मुस्कुराते हुए या हंसते हुए दिखाई देते हैं तो यह शुभ संकेत होने के साथ यह सपना घर परिवार में सुख – समृद्धि बढ़ने का भी संकेत देती हैं इसके अलावा यह सपना इस बात का भी इशारा करती है कि पूर्वजों का आशीर्वाद व कृपा आप पर बनी हुई है.
5) सपनें में पूर्वजों को क्रोधित अवस्था में देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में पूर्वजों को क्रोध करते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न नहीं है या फिर घर परिवार पर पितृ दोष लगा हो सकता है या फिर उनकी कोई इच्छा जो अधूरी रह गई है. इस तरह के सपने देखने की स्थिति में पूर्वजों की शांति के लिए विशेष पूजा पाठ करना लेना चाहिए.
6) सपनें में पूर्वजों को आशीर्वाद देते हुए देखना :
सपनें में अगर आपके पूर्वज आपको आशीर्वाद दे रहें हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में पूर्वजों को आशीर्वाद देते हुए देखने का मतलब है कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में मृत माता – पिता को रोते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
अशुभ संकेत.
2) सपनें में पूर्वजों को मिठाई बांटते हुए देखना क्या इशारा करता है ?
पूर्वजों की प्रसन्नता का संकेत.
3) सपनें में पूर्वजों को आपस में बात करते हुए देखना किस ओर इशारा करती हैं ?
आने वाले भविष्य की परेशानी की ओर
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.