Navratri | शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही शुभ माना जाता हैं धार्मिक मान्यता है कि देवी दुर्गा माँ इन शारदीय नवरात्रि के दौरान धरती लोक पर आती हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती है और ऐसे में अगर नवरात्रि के दिनों में माता रानी या फिर उनसे जुड़े सपनें किसी भक्त को दिखाई दे तो यह अति शुभ संकेत की ओर इशारा करने के साथ यह भी माना जाता है कि उस भक्त पर देवी माँ अपनी कृपा बरसाने के साथ उसको आशीर्वाद भी देती हैं तो चलिए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्रि में दुर्गा माँ से जुड़े कौन से सपनें जीवन में क्या संकेत देती हैं.
जानते हैं शारदीय नवरात्रि में दिखाई देने वाले सपनें क्या संकेत देती हैं :
1) सपनें में दुर्गा माँ को देखना :
शारदीय नवरात्रि के दिनों में दुर्गा माँ को सपनें में देखना बहुत शुभ और सौभाग्यशाली संकेत के साथ यह जीवन में सुख – समृद्धि और सफलता का प्रतीक भी माना जाता है तो वही स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में दुर्गा माँ को देखने का मतलब है कि आपके अटके हुए कार्य पूर्ण होने के साथ जीवन के सभी कष्ट खत्म होने के साथ दुखों का भी नाश होगा और धन – लाभ भी होगा इसके अलावा इस तरह का सपना जीवन में कई शुभ परिवर्तन भी लेकर आएगा.
2) सपनें में माता रानी का मंदिर को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्रि के समय सपनें में माता रानी यानि कि दुर्गा माँ के मंदिर को देखना अति शुभ और सौभाग्यशाली संकेत का सूचक माना जाता है और इस तरह के सपनें का अर्थ है कि माँ दुर्गा की कृपा आप पर होने के साथ आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी तो वही सपनें में दुर्गा माँ के मंदिर को देखना इस ओर इशारा करता है कि आप आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से सक्रिय होने के साथ आप सही रास्ते की ओर अग्रसर है, जिससे कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सफलता का आगमन होगा.
3) सपनें में दुर्गा माँ की आरती को सुनना :
शारदीय नवरात्रि के पावन दिनों में सपनें में दुर्गा माँ की आरती को सुनना जीवन में सकारात्मक बदलावों और मनोकामनाओं को पूर्ण होना का संकेत दिया करती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्रि के दिनों में सपनें में दुर्गा माता की आरती या फिर भजन को सुनना शुभ संकेत की ओर इशारा करने के साथ यह संकेत देता है कि आप पर माता रानी का आशीर्वाद बना हुआ है जिससे कि आपको जीवन में सफलता मिलने के साथ आपकी कोई बड़ी समस्या खत्म होगी.
4) सपनें में शेर पर सवार दुर्गा माँ को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार शारदीय नवरात्रि के दिनों में सपनें में शेर पर सवार दुर्गा माँ को देखना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आपके जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ जीवन में खुशियों का आगमन होगा. नवरात्रि में शेर पर सवार दुर्गा माँ को सपनें में देखने इस ओर भी इशारा करता हैं कि आपको शत्रुओं पर विजय मिलने के साथ ही कोई शुभ समाचार भी मिलेगा लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में शेर को क्रोधित या फिर दहाड़ते हुए देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है.
5) सपनें में दुर्गा माँ को प्रसाद चढ़ाते हुए देखना :
शारदीय नवरात्रि में सपनें में दुर्गा माँ को प्रसाद चढ़ाते हुए देखना एक अत्यंत शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि लंबे समय से चली आ रही आपकी कोई मनोकामनाएं पूरी होने के साथ जीवन में सुख – समृद्धि आएगी इसके साथ ही आपको भविष्य में कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में दुर्गा माँ को प्रसाद चढ़ाते हुए देखना जीवन में सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करने के साथ यह सपना माता रानी के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में दुर्गा माँ को देखना किसका प्रतीक माना जाता हैं ?
जीवन में सुख – समृद्धि और सफलता.
2) सपनें में माता रानी के मंदिर को देखना किसका सूचक माना जाता है ?
शुभ और सौभाग्यशाली संकेत का.
3) सपनें में क्रोधित या फिर दहाड़ते हुए शेर को देखना क्या संकेत देता है ?
अशुभ संकेत.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.