Geeta Updesh | श्रीमद्भगवद्गीता में दिए गए उपदेश वर्तमान में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितना की द्वापर युग में था. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भगवद्गीता में न सिर्फ धर्म और कर्म का ज्ञान दिया बल्कि यह भी बताया कि जीवन में किन लोगों से मित्रता रखनी चाहिए और किनसे नहीं क्योंकि मित्रता जीवन में विशेष महत्व रखता है. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को एक महत्वपूर्ण श्लोक के द्वारा समझाया कि बुद्धिमान मनुष्य को अभिमानी, मूर्ख, क्रोधी और अधर्मी मनुष्य से मित्रता कभी नहीं करना चाहिए और अगर जीवन में शांति, सफलता और सुख को पाना चाहते हैं तो इन लोगों से दूरी बनाना ही उचित होगा, हो सकता है इनसे संबंध रखने से जीवन में विष घुल सकता है.
श्रीमद्भगवद्गीता के गीता उपदेश के अनुसार किन लोगों से मित्रता नहीं करना चाहिए :
1) क्रोधी मनुष्य से मेलजोल नहीं रखना चाहिए :
क्रोधी स्वभाव वाले मनुष्य का मन सदैव अशांत रहता है उसका स्वभाव होता है बात – बात पर क्रोध करना जिसके कारण ऐसे मनुष्य रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है. श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार ऐसे मनुष्य के साथ समय गुजारने से मन की शांति भंग होने के साथ जीवन में तनाव और कलह का भी वातावरण बनता है.
2) अभिमानी मनुष्य से दूर रहना चाहिए :
श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार अभिमानी मनुष्य स्वयं को श्रेष्ठ मानता है और सामने वाले व दूसरों को तुच्छ समझता है, वह कभी भी किसी की बात नहीं सुनता और हमेशा अपने अहंकार में अंधा ही रहता है इसलिए ऐसे अभिमानी मनुष्य के साथ मित्रता करने से आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती हैं जिससे कि जीवन तनाव और अशांति बढ़ती है.
3) धर्महीन मनुष्य से कभी भी मित्रता नहीं रखना चाहिए :
जो मनुष्य धर्म, नैतिकता और मूल्यों का पालन नहीं करता है वह कभी भी किसी का नहीं होता. श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार ऐसा मनुष्य स्वार्थी होते हैं और वह गलत रास्ते को अपनाता है इसलिए ऐसे धर्महीन मनुष्य से कभी भी कोई संबंध नही रखना चाहिए क्योंकि धर्महीन मनुष्य की संगति से आप भी अधर्म के रास्ते पर चल सकते हैं जिसका परिणाम अंततः दुखद ही होता है.
4) मूर्ख मनुष्य से कभी भी कोई संबंध नहीं रखना चाहिए :
श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार मूर्ख मनुष्य कभी भी सोच – समझकर निर्णय नहीं लेता वह बिना तर्क और विवेक के कार्य करता है जिससे कि न सिर्फ स्वयं को बल्कि वह अपने साथ वालों को भी मुश्किल है डाल सकता है इसलिए इनकी संगति में रहकर आप भी अपने रास्ते से भटक सकते हैं जिससे कि जीवन में गलत निर्णय भी ले सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको श्रीमद्भगवद्गीता से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही श्रीमद्भगवद्गीता से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) श्रीमद्भगवद्गीता में किसने उपदेश दिया है ?
भगवान श्रीकृष्ण.
2) श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार किन लोगों से मित्रता नहीं रखनी चाहिए ?
क्रोधी, अभिमानी, धर्महीन और मूर्ख व्यक्ति.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


