Diwali Upay | दीवाली का त्यौहार रौशनी और खुशियां का प्रतीक त्यौहार माना जाता है जो कि हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि की कामना की जाती है. धार्मिक मान्यतानुसार दीवाली की रात्रि मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हुई घर – घर जाकर भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर उसको आशीर्वाद देने के साथ सुख – समृद्धि का वरदान भी देती हैं लेकिन अगर दीवाली की रात को कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जीवन में कभी भी धन – धान्य की कमी नहीं होने के साथ ही सुख – समृद्धि में भी वृद्धि होगी जिससे कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
जानते हैं दीवाली की रात्रि किए गए विशेष उपायों को :
1) नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के लिए उपाय :
पीली कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए दीवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़ी का उपयोग अवश्य रूप से करें, इसके लिए दीवाली के दिन सफेद कौड़ियों को हल्दी के घोल या फिर केसर में डुबाकर रखें और इसे लक्ष्मी पूजन के समय लाल कपड़े में बांधकर रखें और फिर लक्ष्मी पूजन के पश्चात् लाल कपड़े में बंधे कौड़ियों को धन के स्थान जैसे कि अलमारी या फिर तिजोरी में रखे. मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन आकर्षित होने के साथ ही नोकरी और व्यवसाय में उन्नति भी होती हैं.
2) मां लक्ष्मी का घर में आगमन होने के लिए उपाय :
घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो इसके लिए दीवाली की रात्रि पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कौड़ी और पांच गोमती चक्र को लेकर इन सबको लाल कपड़े बांधकर लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रखने के साथ इसकी भी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथ पूजा अर्चना करके इसको घर या फिर व्यापारिक स्थान की चौखट पर बांध दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने के साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं.
3) घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए उपाय :
दीवाली के शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पेड़ के पत्तों से बनी बंदनवार को लगाएं माना माना जाता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती और घर में सकारात्मकता का वातावरण बना रहता है.
4) धन – धान्य में बढ़ोतरी के लिए उपाय :
नौकरी या फिर कारोबार में तरक्की के लिए दिवाली की रात्रि लक्ष्मी पूजन के दौरान पूजा सामग्री के साथ चने की दाल भी मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर उस दाल को इकट्ठा करके पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें माना जाता है कि ऐसा करने से तरक्की के शुभ योग बनने के साथ मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में धन-धन की कमी कभी नहीं होती है.
5) आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के उपाय :
दिवाली के दिन एक मिट्टी के घड़े को लेकर उस पर लाल रंग की मौली को बांधकर उस पर एक जटायुक्त नारियल को रखकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे लेकिन जल में प्रवाहित करते समय मन ही मन ही अपनी मनोकामना को कहें मान्यता है की दिवाली के दिन इस उपाय को करने से धन की देवी का घर में वास होने के साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है.
6) सुख – सुविधाओं की प्राप्ति के लिए उपाय :
माना जाता है कि मां लक्ष्मी को गन्ना बहुत ही प्रिय है इसलिए दीवाली की सुबह एक गन्ना को लाएं और इसे रात में लक्ष्मी पूजन के दौरान अर्पित करने के साथ शाम के समय अशोक के पेड़ की पूजा करें और घी के दीपक को जलाएं. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से सारे कष्टों से मुक्त मिलने के साथ धन आगमन का योग बनता है जिससे कि जीवन में भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती हैं.
उम्मीद है कि आपको दीवाली के दिन किए गए उपायों से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए किस पेड़ के पत्तों का वंदनवार बनाना चाहिए ?
अशोक की पेड़.
2) धन – धान्य में वृद्धि के लिए कौन सी दाल मां लक्ष्मी को अर्पित करने चाहिए ?
चने की दाल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


