Dhanteras | धनतेरस का त्यौहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदसी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, कुबेर देवता, धन्वंतरि के साथ भगवान गणेश की भी पूजा के अलावा धनतरेस के दिन खरीदारी का भी विशेष महत्व होता हैं. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं में तेरह गुणा वृद्धि होती हैं इसलिए इस दिन सोना – चांदी को खरीदना शुभ होता हैं क्योंकि इससे घर में धन, सुख और समृद्धि का आगमन होता हैं तो वहीं इस दिन धनतेरस पर कुछ चीजों का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है, मान्यता है कि इस दिन दान करने से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) प्रसन्न होती हैं जिससे कि धन – धान्य की कमी कभी नहीं होती हैं.
धनतेरस पर किन चीजों का दान करना शुभ होता हैं :
1) लोहे का दान :
धनतेरस के दिन लोहे का दान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे से दुर्भाग्य दूर होने के साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है इसके अलावा लोहे का दान करने से घर से नकारात्मकता दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है लेकिन धनतेरस के दिन लोहे को खरीदने की मनाही होती हैं.
2) झाड़ू का दान :
झाड़ू सिर्फ सफाई का ही नहीं बल्कि घर की दरिद्रता को दूर करने में भी सहायता करता है इसलिए धनतेरस के दिन इसको खरीदने के साथ ही इसको दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि धनतेरस के दिन झाडू को दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलने के साथ ही घर से आर्थिक तंगी दूर होती हैं.
3) वस्त्र का दान :
धनतेरस के दिन वस्त्र का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है विशेषकर लाल या पीले रंग का वस्त्र दान करना चाहिए. मान्यता है कि धनतेरस के दिन पीले रंग का दान करने से केवल पुण्य फल की प्राप्ति ही नहीं होती बल्कि भगवान कुबेरदेव इससे बहुत प्रसन्न होते हैं जिससे कि इनकी कृपा और आशीर्वाद मिलता है.
4) अन्न का दान :
धनतेरस के दिन अन्न दान को बहुत ही फलदायक माना जाता हैं इसलिए इस दिन किसी जरूरतमंद या फिर किसी ग़रीब को अन्न दान करना चाहिए खासकर मिठाई, भोजन और नारियल का दान करना पुण्य होता हैं माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सालभर बना रहता हैं.
5) सफेद चीजों का दान :
सफेद रंग शांति और समृद्धि का प्रतीक होता हैं यही कारण है कि धनतेरस के दिन सफेद चीज जैसे कि चावल,चीनी, दूध और आटे का दान करना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन इन सफेद चीजें का दान कम से कम ग्यारह गरीब लोगों को करने से मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का आशीर्वाद मिलने के साथ ही घर में सुख – समृद्धि में बढ़ोतरी होती हैं.
6) नारियल का दान :
नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है जिसका उपयोग हर पूजा में किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन नारियल का दान करना बहुत ही शुभ होता है क्योंकि इसको दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होने के साथ ही इनका आशीर्वाद प्राप्त होता हैं जिससे कि घर में धन – धान्य में वृद्धि होती हैं.
उम्मीद है कि आपको धनतेरस से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही त्यौहार से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धनतेरस को किस रंग के वस्त्र को दान करने से कुबेरदेव की कृपा मिलती हैं ?
पीले रंग.
2) धनतेरस के दिन लोहे का दान करने से क्या दूर होता हैं ?
दुर्भाग्य.
3) नारियल को और किस नाम से जाना जाता हैं ?
श्रीफल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


