Geeta Updesh | जीवन में सदैव सुख – दुख आते रहते हैं क्योंकि यह दोनों जीवन का अहम हिस्सा होती हैं लेकिन जीवन में ऐसी विकट परिस्थितियां आती है जब कोई भी राह दिखाई नहीं देती हैं और जीवन में असफलता का अंधकार छाने लगता है, मन निराश होने लगता है तब अहसास होता है कि काश ! हमें कोई राह दिखा दें और इस परिस्थितियों से निकाल दें कि तब ऐसी स्थिति में श्रीमद्भगवद्गीता (Shrimad Bhagavad Gita) में भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के द्वारा दिए गए इन उपदेशों को आवश्यक रूप से याद करना चाहिए क्योंकि श्रीमद्भगवद्गीता के इन उपदेशों से जीवन को नई दिशा मिलने में आसानी होती हैं.
श्रीमद्भगवद्गीता के गीता उपदेश जो जीवन को नई दिशा देने में सहायक होती हैं :
1) श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार मनुष्य को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता, अगर मनुष्य अपने गुणों और अवगुणों को समझ लेता है तो वह अपने व्यक्तित्व का स्वयं निर्माण करके प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त कर लेता हैं.
2) श्रीमद्भगवद्गीता में बताया गया है कि जो भी हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, जो भी होगा अच्छा ही होगा, भविष्य के बारे में चिंतन मत करो, वर्तमान में जीवन को जियो.
3) श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार चिंता और तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म लेती हैं, समाधान को खोजना है हो मुस्कुराना ही पड़ेगा.
4) श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि – मनुष्य को केवल अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की इच्छा रखें बिना.
5) श्रीमद्भगवद्गीता में अनुसार मनुष्य जो चाहे बन सकता है अगर वह भरोसे और विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर सदैव चिंतन करें.
6) श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहा है कि – अगर परिस्थितियां आपके हक में नहीं हैं तो विश्वास कीजिए कुछ विशेष और बेहतर आपकी तलाश में हैं.
7) श्रीमद्भगवद्गीता में उल्लेख किया गया है कि किसी भी व्यक्ति की परिस्थितियां सदैव एक समान नहीं रहती, परिस्थितियां एक दिन अवश्य बदलती हैं इसलिए व्यक्ति को हिम्मत नहीं हारना चाहिए.
8) श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि लक्ष्य पूरा होते ही निंदा करने वालों की राय जरूर बदल जाती हैं.
9) श्रीमद्भगवद्गीता में बताया गया है कि जो हो रहा है उसे होने दो, परमात्मा ने तुम्हारे लिए तुम्हारी सोच से बेहतर सोच रखा है.
10) श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि – अगर ईश्वर तुम्हें तकलीफ के नजदीक ले गया है तो अवश्य ही तुमको तकलीफ के पार भी ले जायेगा.
उम्मीद है कि आपको श्रीमद्भगवद्गीता से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही श्रीमद्भगवद्गीता से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) श्रीमद्भगवद्गीता में किसने गीता का उपदेश दिया है ?
भगवान श्रीकृष्ण.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


