Parijat flower upay | परिजात का पौधा जिसे हरसिंगार का पौधा भी कहा जाता हैं और हिंदू धर्म में इस पौधें को बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस पौधें की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुआ था यही कारण है कि इस पौधें में मां लक्ष्मी का वास होता हैं इसलिए जिस घर में यह पौधा होता हैं उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता हैं बस शर्त कि यह पौधा वास्तु के अनुसार घर की सही दिशा में लगाया जाएं. परिजात के फूलों की सबसे बड़ी विशेषता है कि अन्य फूलों को गिरने के बाद पूजा में उपयोग नहीं किया जाता लेकिन पूजा में परिजात के सिर्फ उन्हीं फूलों का उपयोग किया जाता है जो अपने आप पौधें से टूटकर नीचे गिर जाते हैं.
परिजात के फूल अपनी मनमोहक खुशबू से आसपास का वातावरण सकारात्मक बनता है तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में परिजात के फूलों से जुड़े कुछ विशेष उपाय को बताया गया है जिसको अपनाने से जीवन में सुख – समृद्धि, धन में वृद्धि होने के साथ ही कार्यों में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलने के अलावा करियर और व्यवसाय में भी उन्नति मिलती हैं.
जानते हैं परिजात के फूलों से जुड़े कुछ आसान उपाय :
1) धन में वृद्धि के लिए उपाय :
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए बुधवार के दिन विधि विधान से भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करें और ताजे परिजात के फूलों को इनके चरणों में अर्पित करें माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही धन में वृद्धि होने के साथ ही जीवन में खुशहाली का भी आगमन होता है.
2) नौकरी को प्राप्त करने के लिए उपाय :
बहुत प्रयास करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो मंगलवार के दिन परिजात के ताजे फूलों का गुच्छा को लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में विराजित मां लक्ष्मी की मूर्ति के समक्ष रख दें माना जाता है कि इस उपाय को करने से बहुत जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने के साथ ही कार्यों में भी सफलता मिलती हैं.
3) वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए उपाय :
वैवाहिक जीवन में आए दिन समस्याओं आ रही हो या फिर विवाहित दंपत्ति के बीच छोटी – छोटी बातों पर बहस होती रहे तो परिजात के ताजे फूलों को रात्रि में सोते समय सिर के सिरहाने रखें और इन फूलों को रोजाना नियमित रूप से बदलते रहे माना जाता है कि इस उपाय को करने से पति – पत्नी के बीच स्नेह बढ़ने के साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली भी आती हैं.
4) व्यवसाय या कारोबार में उन्नति के लिए उपाय :
गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ उन्हें परिजात के फूलों को भी अर्पित करके इनकी आरती करें और फिर इन परिजात को फूलों को लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांधकर कार्यस्थल पर दराज में या फिर धन को रखने के स्थान पर रख दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से कारोबार में दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति मिलने के साथ ही कार्यों में आ रही रुकावट से भी मुक्ति मिलती हैं.
5) कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उपाय :
आमदनी से अधिक खर्च होने से कर्ज जैसी स्थिति हो रही है तो इससे मुक्ति पाने के लिए परिजात के पौधें के जड़ का छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे घर के धन रखने के स्थान या फिर इसको अपने पर्स में भी रख लें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से कर्ज से बहुत जल्द ही मुक्ति मिलेगी.
6) घर में सुख – समृद्धि के लिए उपाय :
वास्तु शास्त्र के परिजात के पौधें को घर में होना बहुत ही शुभ माना जाता है.माना जाता है कि इस पौधें को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही नकारात्मकता दूर होती हैं जिससे कि घर में सुख – समृद्धि और शांति आने के साथ ही परिवार के सदस्यों में प्रेम स्नेह बना रहता हैं लेकिन इस पौधे को घर की ईशान कोण या फिर उत्तर – पूर्व दिशा में रखें या लगाएं.
उम्मीद है कि आपको परिजात के फूलों से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) परिजात के पौधे को घर की किस दिशा में लगाना चाहिए ?
घर के ईशान कोण या फिर उत्तर – पूर्व दिशा.
2) परिजात के पौधे में किसका वास होता हैं ?
मां लक्ष्मी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


