Vastu shastra | घर में वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख – समृद्धि और खुशहाली का माहौल बना रहता हैं तो वहीं वास्तु शास्त्र (vastu tips for home) में कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताया गया है अगर यह चीजें घर के आसपास दिखाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता हैं इसलिए अगर घर के आसपास यह संकेत देखने को मिलते हैं तो इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है यह संकेत आने वाले जीवन में शुभ और खुशखबरी मिलने का संकेत देती हो.
जानते हैं उन संकेतों को जिनको वास्तु शास्त्र में शुभ माना जाता है :
1) घंटियों या फिर शंख की आवाज को सुनना :
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह – सुबह मंदिर की घंटियों या फिर शंख की आवाज सुनाई दे तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता हैं और इस तरह का संकेत इशारा करता है कि आप जिस भी कार्य के लिए कोशिश कर रहे हैं वह कार्य पूर्ण हो सकता हैं.
2) तोता को देखना :
वास्तु में तोता को धन, समृद्धि और खुशखबरी का प्रतीक माना जाता है और ऐसे में घर के आसपास तोता दिखाई दे तो यह धन लाभ का संकेत माना जाता है या फिर यह कोई खुशखबरी मिलने का भी संकेत देती हैं.
3) गाय और बछड़ा को देखना :
घर से निकलते समय अगर कोई गाय या फिर बछड़ा, गाय का दूध पीते हुए दिखाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता है और वास्तु के अनुसार यह संकेत कार्य में सफलता का सूचक होता हैं.
4) चिड़िया का घोंसला :
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में किसी चिड़िया ने घोंसला बनाया है तो यह शुभ संकेत माना जाता है जो इशारा करता है कि आपके ऊपर आने वाली कोई बड़ी बाधा टल गई है.
5) काली चींटियों को देखना :
काली चींटियों का घर में आने से अक्सर इसे नजर अंदाज किया जाता है जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में काली चींटियों का आना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है कि आपको धन लाभ होने के साथ आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर में चिड़िया के घोंसला को देखना क्या संकेत देता है ?
कोई बाधा टलने का.
2) वास्तु शास्त्र में तोता को क्या माना गया है ?
धन, समृद्धि और खुशखबरी का प्रतीक.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.

