Gemini Horoscope 2026 | मिथुन राशि बारह राशियों में से तीसरे नंबर की राशि है जिसका स्वामी राशि ग्रह बुध है और मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2026 बहुत संतुलित रहने के अलावा इनको थोड़ी बहुत समस्याएं का भी सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि के जातकों के लिए 2026 और क्या – क्या लेकर आयेगा, क्या सपने पूरे होंगे या फिर कुछ मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता है.
जानें मिथुन राशि के जातकों का 2026 कैसा रहेगा :
1) 2026 में मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति :
साल 2026 में मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मिलाज़ुला रहने वाला होगा लेकिन कभी – कभी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए साल के शुरुआत में आर्थिक प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ ही खर्चों को नियंत्रित करना होगा. नौकरीपेशा जातकों को 2026 में आमदनी तो होगी किन्तु वेतन में वृद्धि नहीं मिलेगा तो वहीं व्यापार से जातकों को साझेदारी में सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसके साथ ही व्यापार को नए तरीके से चलाने का प्रयास करना चाहिए.
साल 2026 में मिथुन राशि के जातकों को सोच समझकर के निवेश करना चाहिए वैसे यह साल शेयर बाजार और रियल एस्टेट के लिए बेहतर है लेकिन अचानक खर्चों से सतर्क रहना होगा.
2) 2026 में मिथुन राशि के जातकों की स्वास्थ्य की स्थिति :
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य की स्थिति अनुकूल नहीं कहा जा सकता है विशेषकर साल के शुरुआत में अनुकूल नहीं रहेगी पर बृहस्पति महाराज स्वास्थ्य को अच्छा बनाने की कोशिश तो करेंगे लेकिन साल की शुरुआत में बुद्ध की कमजोर स्थिति इस राशि के जातकों को बीमार बनाएंगी जिससे कि मानसिक तनाव होने के साथ ही मन में बेचैनी भी रह सकती है. इस साल हो सकें तो मिथुन राशि के जातकों को जंक फूड और तेल वाले भोजन से दूर रहें नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है और इसके साथ ही खुद पर मानसिक तनाव को हावी होने नहीं दे.
अक्टूबर से दिसंबर के मध्य राहु का गोचर स्वास्थ्य में अचानक गिरावट ला सकता है जिससे कि इस राशि के जातकों को शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए 2026 के अंतिम दिनों में शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से खुद को मजबूत बनाएं और तेज धार वाली चीजों और आग से जुड़े हथियारों से अपने आप को दूर रखें.
3) 2026 में मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति :
साल 2026 में मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति बहुत ही शुभ रहने वाला होगा. अविवाहित जातकों की विवाह हो सकती हैं चाहे लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज दोनों के लिए यह साल शुभ रहेगा. साल की शुरुआत में बृहस्पति के प्रथम भाव में गोचर की वजह से प्रेम संबंधों में सकारात्मक असर देखने को मिलेगा जिससे कि मिथुन राशि के प्रियजन से इनकी निकटतमा बढ़ेगी तो वहीं विवाहित जातकों के जीवन में साल की शुरुआत में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
बृहस्पति की कृपा से इनका रिश्ता सब पर भारी रहने के साथ ही यह अपने साथी के प्रति मजबूत आत्मविश्वास ऊर्जा और आकर्षण का अनुभव करेंगे और इनके गृहस्थ जीवन में नई उम्मीद की किरण का जन्म होगा लेकिन हो सकता है कि प्रेम जीवन में एकाएक कुछ बदलाव पैदा होने से एक दूसरे से गलतफहमी का सिलसिला शुरू हो सकता है इसलिए अपने साथी के प्रति सावधानी रखकर संयम और समझदारी से अपने दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखें.
4) 2026 में मिथुन राशि के जातकों की पारिवारिक जीवन की स्थिति :
साल 2026 मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन दूसरे भाव के कारक ग्रह बृहस्पति पिछले गोचर की तुलना में इस गोचर में बेहतर परिणाम देंगे जिससे कि सौहार्द और खुशियों से रहने वाला होगा.साल की शुरुआत से लेकर मध्य तक गुरु ग्रह अच्छे परीणाम देंगे, हो सकता हैं कि साल के जून से अक्टूबर के बीच घर परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता हैं.
मिथुन राशि के जातकों को साल के अंत में घर – परिवार में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है जिससे कि सदस्यों के बीच कुछ समस्या पनप सकती है वैसे यह साल का अधिकतर समय अनुकूल रहने से पारिवारिक जीवन खुशहाली बना रहेगा लेकिन साल के अंतिम माह में पारिवारिक जीवन को लेकर थोड़ा सावधान रखें.
साल 2026 में मेष राशि के जातकों के लिए उपाय :
मिथुन राशि के जातकों को हर दिन गाय को रोटी खिलाने के साथ ही हर शनिवार को पीपल के पेड़ में जल में तिल और अक्षत को डालकर अर्पित करके उनके पास सरसों तेल का दीया जलाएं.
उम्मीद है कि आपको मिथुन राशि के राशिफल से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही दूसरे राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मिथुन राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
बुध ग्रह.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


