Vastu Dosh | वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जिसमें बताया गया है कि कैसे घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरा जा सकता है जिससे कि जीवन में सुख – समृद्धि को प्राप्त किया जा सकें क्योंकि घर की बनावट और इसमें रखी चीजों का जीवन पर गहरा असर पड़ता हैं. कहा जाता है कि वास्तु के नियमों का अगर पालन नहीं किया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता हैं जो कि वास्तु दोष कहलाता हैं.
वास्तु दोष क्या है ?
vastu dosh kya hota hai? वास्तु दोष घर में ऊर्जा के असंतुलन स्थिति यानि कि घर की संरचना, दिशा या फिर उसमें रखी हुई चीजें वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन न करने पर उत्पन्न होता हैं. वास्तु दोष के कारण नकारात्मक ऊर्जा जन्म ले लेता हैं जिससे कि परिवार के सदस्यों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि स्वास्थ्य समस्याएं, आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह समस्याएं हो सकती है. माना जाता है कि वास्तु दोष का मुख्य कारण गलत दिशा में द्वार, रसोई या फिर शौचालय का होना हैं.
वास्तु दोष के लक्षण :
इन लक्षणों से पहचानिए कि घर में वास्तु दोष है –
1) स्वास्थ्य समस्याएं :
घर में वास्तु दोष के कारण घर के सदस्यों का अक्सर बीमार होना या फिर पुरानी बीमारियों से सामना करना पड़ता हैं.
2) घर का वातावरण :
घर के अंदर जाते ही उदासी, बेचैनी को महसूस करने के साथ नकारात्मक ऊर्जा का अहसास करना भी यह वास्तु दोष का संकेत देती हैं.
3) धन का अभाव :
घर में वास्तु दोष के कारण बेवजह के खर्चे बढ़ने के साथ धन संचय होने में मुश्किल होने लगती हैं जिससे कि धन की तंगी बनी रहती हैं.
4) करियर में रुकावट :
वास्तु दोष के कारण घर में रहने वाले नौकरीपेशा को नौकरी में तरक्की में बाधाएं आने के साथ नौकरी में असफलता होती हैं तो वहीं व्यवसाय वर्ग को व्यवसाय में परेशानियां आने के साथ नुकसान भी होती हैं.
5) मानसिक अशांति :
घर में रहने वाले सदस्यों को नींद नहीं आना, बुरे सपने का आना या फिर खुद को अशांत महसूस करने के साथ हमेशा नकारात्मक विचारों से घिरे रहना भी वास्तु दोष के कारण ही होती है.
6) अशुभ घटनाएं :
वास्तु दोष के कारण घर में रहने वाले सदस्यों का दुर्घटनाग्रस्त होना या फिर नकारात्मक ऊर्जा का महसूस होना भी हैं.
वास्तु दोष के कारण :
1) शौचालय गलत दिशा में होना :
शौचालय का गलत दिशा में होने से स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्याओं का कारण बनती हैं.
2) बेडरूम की गलत दिशा :
बेडरूम गलत दिशा में होने से दांपत्य जीवन में तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.
3) मुख्य द्वार का गलत दिशा में होना :
घर का मुख्य द्वार गलत दिशा में होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है.
4) पानी स्त्रोत का गलत स्थान पर होना :
घर में पानी का स्त्रोत गलत दिशा में होने से धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होने लगती हैं.
5) रसोई का गलत दिशा में होना :
रसोई की दिशा गलत होने से घर में रहने वाले सदस्यों को स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
6) घर में अनावश्यक चीजों का होना :
घर में टूटे हुए चीजों, कबाड़ में रखे सामान या फिर घर में रखें अनावश्यक चीजों को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
वास्तु दोष निवारण उपाय :
vastu dosh ke upay | घर में मौजुद वास्तु दोष को होने से इन सरल उपायों को अपनाकर वास्तु दोष से मुक्ति पाया जा सकता हैं –
1) पौधे को लगाना :
वास्तु के अनुसार कुछ विशेष पौधें को घर में लगाना चाहिए जिससे कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ ही वातावरण भी शुद्ध बना रहे.
2) मंत्रों का जाप करना :
घर में नियमित रूप से मंत्रों का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ घर में सुख शांति बनी रहती हैं जिससे कि वास्तु दोष दूर होने लगता हैं.
3) दिशा में सुधार करना :
दिशाओं का ज्ञान करके घर के कमरों और चीजों को सही दिशा में रखकर वास्तु दोष को कम करने के साथ दोष को दूर भी किया जा सकता हैं.
4) सूर्य की रोशनी :
घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने और वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आने देना चाहिए.
5) रंगों का प्रयोग करना :
घर में सकारात्मक ऊर्जा को लाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए वास्तु के अनुसार रंगों का प्रयोग करना चाहिए.
6) साफ – स्वच्छ रखना :
घर को सदैव साफ और स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) बेडरूम गलत दिशा में होने से क्या असर पड़ता हैं ?
दांपत्य जीवन में तनाव उत्पन्न होना.
2) वास्तु दोष का मुख्य कारण क्या होता हैं ?
गलत दिशा में द्वार,रसोई या शौचालय का होना.
3) घर में कौन सी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं ?
अनावश्यक चीजें.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


