Shaniwar Upay | ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है क्योंकि यह मनुष्य को उसके अच्छे – बुरे कर्मों के पुण्य पर फल को प्रदान करते हैं. मान्यता है कि किसी व्यक्ति के जन्मकुंडली में अगर शनि की साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही हो तो उसे शनिवार के दिन कुछ चीजों को दान करके शनि के अशुभ प्रभाव ओर अपने पाप कर्मों से मुक्ति मिल सकती हैं. माना गया है कि शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता हैं और ऐसे में शनिवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से शनिदेव की कृपा मिलने के साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सुख -समृद्धि और खुशहाली भी आती हैं.
शनिवार को क्या दान करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है :
1) काले तिल :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले तिल का संबंध शनि ग्रह से होता हैं इसी कारण से काले तिल शनिदेव को बहुत ही प्रिय भी है. मान्यता है कि शनिवार के दिन काले तिल का दान करने से शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलने के साथ धन की तंगी भी दूर होती है जिससे कि मानसिक शांति प्राप्त होने के अलावा यह शनि कृपा दिलाने में सहायक भी होता हैं.
2) सरसों तेल :
सरसों तेल का दान शनिवार के दिन करना बहुत ही लाभकारक माना जाता है ऐसी मान्यता है कि शनि कृपा को प्राप्त करने के लिए लोहे के पात्र में सरसों तेल भरकर उसमें अपनी छाया देखकर किसी जरूरतमंद को दान करें और इस दान को छाया दान कहा जाता है और इसके अलावा जीवन में आर्थिक स्थिरता और मान – सम्मान को पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल के दीपक को जलाना चाहिए.
3) लोहे की वस्तुएं :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन लोह की वस्तुएं को दान करना बहुत ही फलदायक माना जाता है. मान्यता है कि लोहा शनिदेव का धातु तत्व है और ऐसे में शनिवार के दिन लोहे की कटोरी, कड़ाही या फिर तवा को दान करने से शनि दोष शांत होने के साथ ही शनि कृपा भी मिलती है लेकिन ध्यान रखें कि शनिवार को लोहा खरीदना शुभ नहीं माना जाता हैं तो ऐसे में पहले से खरीदकर रखें.
4) काली उड़द :
शनिदेव की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन काली उड़द को दान करना चाहिए मान्यता है कि शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद या फिर किसी ब्राह्मण को काली उड़द का दान करने से दुर्घटनाओं से बचाव होने के साथ ही धन में बढोतरी होने के साथ ही नौकरी से जुड़ी परेशानी दूर होती हैं और मनवांछित फल की भी प्राप्ति होती है.
5) जूते – चप्पल :
शनि कृपा से आर्थिक तरक्की को प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन पुराने जूते – चप्पल का दान करना चाहिए मान्यता है कि शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद को पुराने जूते – चप्पल दान करने से जीवन के संघर्ष, नौकरी में रुकावट और यात्रा में कष्टों से राहत मिलने के साथ ही शनि प्रकोप से भी मुक्ति मिलती हैं.
उम्मीद है कि आपको ज्योतिष शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) ज्योतिष शास्त्र में काले तिल का संबंध किस ग्रह से है ?
शनि ग्रह.
2) शनिवार को किस वस्तु का दान करने से शनि दोष शांत होता हैं ?
लोहे की वस्तु.
3) मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए शनिवार को किसका दान करना चाहिए ?
काली उड़द.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


