Shri Durga Chalisa PDF | माँ भगवती दुर्गा की सच्चे मन से पूजा आराधना करने से यह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करने के साथ ही उनको सभी दुःख, कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती हैं. माँ दुर्गा की विशेष कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए केवल नवरात्रि के पावन दिन ही नहीं बल्कि प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए मान्यता है कि दुर्गा चालीसा का प्रतिदिन पाठ करने से मानसिक रूप से मजबूती मिलने के साथ ही आसपास जो भी बुरी शक्तियां हैं उनसे बचाने में दुर्गा चालीसा सहायता करती हैं और जीवन में आए बड़े से बड़े संकट को दूर करती हैं.
आइए पढ़े श्री दुर्गा चालीसा जिनके पाठ से दुःख, कष्ट और पापों से मुक्ति मिलती हैं. श्री दुर्गा चालीसा के PDF को आप डाउनलोड कर अपने मोबाइल या लैपटॉप में रख सकते हैं और नियमित तौर पर इसे पढ़ सकते हैं. लिंक नीचे दिया हुआ है वहां से आप उसे जरूर डाउनलोड कर ले.
Shri Durga Chalisa | श्री दुर्गा चालीसा

श्री दुर्गा चालीसा (Shri Durga Chalisa Hindi- PDF Download) हिंदी PDF डाउनलोड करें, नीचे लिंक दिया हुआ है.
॥ चालीसा ॥
नमो नमो दुर्गे सुख करनी । नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी । तिहूं लोक फैली उजियारी ॥
शशि ललाट मुख महाविशाला । योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी ॥
शंकर आचारज तप कीनो । काम अरु क्रोध जीति सब लीनो ॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को । काहु काल नहिं सुमिरो तुमको ॥
शक्ति रूप का मरम न पायो । शक्तिगई तब मन पछितायो ॥
शरणागत हुई कीर्ति बखानी । जय जय जय जगदम्ब भवानी॥
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा । दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो । तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो ॥
आशा तृष्णा निपट सतावें । रिपू मुरख मौही डरपावे ॥
शत्रु नाश कीजै महारानी । सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी ॥
करो कृपा हे मातु दयाला । ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला ॥
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं । तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥
दुर्गा चालीसा जो कोई गावै । सब सुख भोग परमपद पावै॥
देवीदास शरण निज जानी । करहु कृपा जगदम्ब भवानी ॥
॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥
| PDF Name | Shri Durga Chalisa PDF |
| No. of Pages | 06 |
| Page Content | श्री दुर्गा चालीसा |
श्री दुर्गा चालीसा के PDF को हिंदी में डाउनलोड करें
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.

