Holi 2026 Date | रंगों का त्यौहार होली हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार में से एक हैं जो कि पंचाग के अनुसार होली हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती हैं. पारंपरिक रूप से होली दो दिनों का त्यौहार होता है जिसके पहले दिन को होलिका दहन, जलाने वाली होली या छोटी होली कहा जाता हैं जबकि दूसरे दिन रंगों से खेलने की परंपरा है जिसे धुलेंडी, धुलंडी और धूलि के नामों से जाना जाता हैं और होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाई जाती हैं.
जानें साल 2026 में कब है होलिका दहन और होली :
होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और साल 2026 में फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी 02 मार्च 2026 दिन सोमवार की शाम 05 बजकर 55 मिनट से लेकर 03 मार्च 2026 दिन मंगलवार की शाम 05 बजकर 07 मिनट तक.
इस आधार पर 03 मार्च 2026 दिन मंगलवार को होलिका दहन किया जाएगा तो वहीं रंगों की होली 04 मार्च 2026 दिन बुधवार को खेली जाएगी.
होलिका दहन 2026 का शुभ मुहूर्त :
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता हैं मान्यता है कि जब होलिका दहन होता हैं तो उस समय भद्रा नहीं होनी चाहिए अर्थात होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा रहित मुहूर्त में किया जाता हैं.
होलिका दहन की पूजा का मुहूर्त 03 मार्च 2026 दिन मंगलवार की शाम 06 बजकर 27 मिनट से लेकर रात्रि के 08 बजकर 49 मिनट तक रहेगा तो वहीं प्रदोष काल में पूजा का समय 06 बजकर 17 मिनट से लेकर रात्रि के 08 बजकर 41 मिनट तक.
03 मार्च 2026 दिन मंगलवार की शाम 06 बजकर 27 मिनट से लेकर रात्रि 08 बजकर 55 मिनट के बीच होलिका जलाई जाएगी.
होली 2026 पर भद्रा का साया :
साल 2026 होली में भद्रा का साया रहेगा 01 मार्च 2026 दिन रविवार की सुबह 01 बजकर 25 मिनट से लेकर 04 बजकर 30 मिनट तक.
होली के महत्व :
होली के त्यौहार को वसंत ऋतु का संदेशवाहक माना जाता है और धार्मिक मान्यता के अनुसार इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक माना गया है क्योंकि इस दिन लोग अपने मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं.यह त्यौहार टूटे हुए रिश्तों को माफ करके उनको सुधारने के महत्व को बढ़ाते हैं क्योंकि होली एक ऐसा समय हुआ करता है जब लोग अपने टूटे हुए रिश्तों को पुनः जोड़कर प्यार और अपनेपन की नई शुरुआत किया करते हैं.कहा जाता हैं कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना राक्षसी का वध किया था.
उम्मीद है कि आपको होली पर्व से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अवश्य से शेयर करें और ऐसे ही अन्य पर्व त्यौहार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हिन्दू पंचाग के अनुसार होली कब मनाई जाती हैं ?
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को.
2) साल 2026 में होलिका दहन कब मनाई जाएगी ?
03 मार्च 2026 दिन मंगलवार को.
3) धुलेंडी किसे कहा जाता हैं ?
रंगों से खेलने की परंपरा को.
4) साल 2026 में धुलेंडी कब मनाई जाएगी ?
04 मार्च 2026 दिन बुधवार को.
5) होली के त्यौहार को किसका संदेशवाहक माना गया है?
वसंत ऋतु.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


