Vastu tips for Family Photo | घर में शादी की फोटो हो, बच्चों की पुरानी फोटो या फिर पूरे परिवार के साथ खींची गई फोटो, इन सभी फोटो को देखकर दिल में खुशी और अपनापन जैस महसूस होता है लेकिन घर में फोटो को लगाने की दिशा हमारे जीवन पर गहरा असर डालती हैं. कहा जाता है कि अगर वास्तु के अनुसार घर की सही दिशा में फैमिली फोटो को लगाएं जाएं तो घर का वातावरण खुशनुमा होने के साथ ही रिश्तों में मजबूती भी आती हैं लेकिन अगर फैमिली फोटो को घर की गलत दिशा में लगाया जाए तो रिश्तों में मनमुटाव, तनाव और कलह – क्लेश के साथ ही लड़ाई – झगड़े जैसी स्थिति भी पैदा होने लगती हैं.
वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से घर में सुख – शांति बनी रहती हैं :
1) दक्षिण दिशा :
दक्षिण दिशा को सम्मान और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है और घर की दक्षिण दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से परिवार में स्थिरता,सुरक्षा और सामंजस्य बढ़ने के साथ ही रिश्तों में मजबूती भी आती हैं. माना जाता है कि दक्षिण दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ घर के सदस्यों का समाज में मान – सम्मान भी बढ़ता है.
2) पश्चिम दिशा :
वास्तु के अनुसार घर की पश्चिम दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से घर में खुशहाली और तरक्की का आगमन होने के साथ ही परिवार के सदस्यों के मध्य एकता और शांति का माहौल भी बनता हैं.
3) पूर्व – उत्तर – पूर्व दिशा :
पूर्व – उत्तर – पूर्व दिशा नई शुरुआत, तरक्की, स्वास्थ्य और सकारात्मकता का प्रतीक होता है और इसी कारण से घर की इस दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा , सदस्यों में एकता और सुख – समृद्धि में बढ़ोतरी होती हैं जिससे कि परिवार के सदस्य एक दूसरे के साथ प्रेम स्नेह से समय बीतते हैं.
4) दक्षिण – पश्चिम दिशा :
घर की दक्षिण – पश्चिम दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से रिश्तों में मजबूती और स्थिरता आती है जिससे कि परिवार में एकता और प्रेम के साथ ही आपसी सामंजस्य भी बढ़ता है.
वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में फैमिली फोटो को नहीं लगाना चाहिए :
1) पश्चिम – उत्तर – पश्चिम दिशा :
पश्चिम – उत्तर – पश्चिम दिशा अवसाद की दिशा कहलाती हैं इसलिए इस दिशा में भूलकर भी फैमिली फोटो को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि घर की इस दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से रिश्तों में उदासी आने लगती हैं और रिश्तों में इस तरह से ठंडापन आने से रिश्तों में असंतोष बढ़ने लगता हैं.
2) दक्षिण – दक्षिण पश्चिम दिशा :
दक्षिण – दक्षिण पश्चिम दिशा को फेंकने की दिशा कहा जाता है और ऐसे में इस दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव और विवाद बढ़ने के साथ ही घर का वातावरण भी बिगड़ जाता है जिससे कि रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं.
3) उत्तर – पूर्व दिशा :
उत्तर – पूर्व दिशा यानि कि ईशान कोण और इस दिशा में फैमिली फोटो को लगाना शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि इस दिशा में लगी फैमिली फोटो के कारण से घर के सदस्य अहंकारी और बहुत अधिक स्वार्थी होने लगते हैं और उनके अंदर “मै” की भावना उत्पन्न होने लगती है जिससे कि रिश्तों में अपनापन कम होने लगता है.
4) पूर्व – दक्षिण पूर्व दिशा :
पूर्व – दक्षिण पूर्व दिशा में भूलकर भी फैमिली फोटो को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा तनाव और बेचैनी का प्रतीक माना जाता है और इस दिशा में फैमिली फोटो को लगाने से रिश्तों में आपसी तनाव और कलह – क्लेश बढ़ने के साथ ही छोटी – छोटी बातों पर झगड़े होने की संभावना होती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किस दिशा को सम्मान और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है ?
दक्षिण दिशा.
2) फेंकने की दिशा कौन सी दिशा कहलाती हैं ?
दक्षिण – पश्चिम दक्षिण दिशा.
3) कौन सी दिशा तरक्की और सकारात्मकता वाली कहलाती हैं ?
पूर्व – उत्तर – पूर्व दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


