Sagittarius Horoscope 2026 | धनु राशि बारह राशियों के चक्र की नौवीं राशि हैं जिसका स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति और यह पूर्व दिशा की राशि कहलाती हैं. इस राशि का चिन्ह धनुर्धर है जिसके पीछे का शरीर घोड़े का होता हैं और धनु राशि अग्नि तत्व की राशि होती हैं जिनके आराध्य देव श्री हरि विष्णु के अलावा मां लक्ष्मी और माता सिद्धिदात्री है.
जानें धनु राशि के जातकों का 2026 कैसा रहेगा :
1) 2026 में धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति :
साल 2026 में धनु राशि की आर्थिक स्थिति मिश्रित रहने वाला है. साल की शुरुआती तो बेहतर होगी आय के स्त्रोत बनने के साथ ही धन लाभ का भी योग है लेकिन साल के मध्य बृहस्पति और शनि के गोचर के कारण आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव आने के साथ ही खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस साल धनु राशि के जातकों को किसी भी तरह का बड़ा निवेश करने या फिर किसी को धन उधार देने में सावधानी बरतें क्योंकि हो सकता हैं कि धन वापस मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ें. धनु राशि के जातकों को इस साल शनि की ढैय्या के कारण प्रॉपर्टी, जमीन या फिर वाहन को खरीदने में मेहनत करनी पड़ेगी, पर आखिर में सफलता मिल ही जाएगा लेकिन वित्तीय निर्णयों में सावधानी रखें और जोखिम भरे निवेशों से खुद को बचा कर रखे इसके साथ ही किसी कोई भी धन उधार न दें और हो सकें तो अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और धन बचत पर ध्यान दें.
2) 2026 में धनु राशि के जातकों की स्वास्थ्य की स्थिति :
धनु राशि के जातकों का साल 2026 में स्वास्थ्य की स्थिति मिलाजुला रहेगा. साल के शुरुआत में स्वास्थ्य बेहतर रहेगा लेकिन साल के मध्य और बाद में स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा जैसे कि सीने में जलन, अकड़न के अलावा मौसमी बीमारियों और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए हो सकें तो जून से अक्टूबर माह के बीच विशेषतौर पर स्वास्थ्य पर ध्यान रखें वैसे बृहस्पति के शुभ प्रभाव से अक्टूबर के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही पाचन तंत्र की समस्याएं भी कम होने लगेगी. धनु राशि के जातकों को इस साल करियर को लेकर या फिर अन्य जिम्मेदारियों के वजह से तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी जिसके कारण से मानसिक शांति में कमी आने से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं इसलिए हो सकें तो मानसिक तनाव को दूर करने के लिए नियमित व्यायाम और योग पर ध्यान दें या फिर अन्य तरीकों पर ध्यान दें इसके अलावा मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपने खान – पान पर ध्यान दें और ताजे फल एवं हरी सब्जियों का सेवन करें और जितना हो सके सावधानी बरतें.
3) 2026 में धनु राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति :
साल 2026धनु राशि के जातकों के लव लाइफ में स्थिरता और गहराई लाएगी. इस साल अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिलेंगे और सच्चा प्रेम और सार्थक साथी भी मिलेगा लेकिन जो जातक पहले से ही रिश्ते में हैं उनका प्रेम विवाह के योग बनने के साथ रिश्तों में नयापन रखने और गहराई ला सकती हैं और अपने साथी को परिवार से मिलवाने का यह साल अनुकूल भी है तो वहीं विवाहित जातकों को साल की शुरुआती समय में कुछ गलतफहमियां आ सकती है जिसे बातचीत से सुलझाया जा सकता है हो सकें तो पुरानी बातों को न खींचे, रोमांटिक पलों को शेयर करें और एक दूसरे के साथ वक्त बिताए. विवाहित जातकों को साल के अंत में बृहस्पति की स्थिति के कारण से वैवाहिक जीवन सुखद बनने के साथ ही दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य भी बना रहेगा.
4) 2026 में धनु राशि के जातकों की पारिवारिक जीवन की स्थिति :
धनु राशि के जातकों का साल 2026 में पारिवारिक जीवन मिश्रित रहेगा. साल के शुरुआत में पारिवारिक जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है विशेषकर माता – पिता या फिर भाई – बहनों के साथ थोड़ी भावनात्मक रूप से कठिन परिस्थिति बनेंगे लेकिन साल के मध्य के बाद से स्थिति बेहतर होगी और पारिवारिक जीवन में स्थिरता और सद्भाव हो सकती हैं इसलिए रिश्तों में अगर छोटी – मोटी गलतफहमियां आएं तो उसे बातजीत और समझदारी से सुलझा लें क्योंकि साल 2026 धनु राशि के जातकों के लिए गतिशील साल है और रिश्तों में भावनात्मक रूप से संतुलन बनाए रखना बहुत आवश्यक है. धनु राशि के जातकों को साल के आखिरी में बच्चों से जुड़ी कोई परेशानी दूर होने की संभावना है.
5) 2026 में धनु राशि के जातकों की करियर और व्यवसाय की स्थिति :
साल 2026 धनु राशि के जातकों का करियर और व्यवसाय में उतार – चढ़ाव लेकर आयेगा. नौकरीपेशा जातक का साल का शुरुआत चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही काम की अधिकता और देरी जैसी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता हैं कि सहकर्मियों के साथ थोड़ा तनाव हो सकता हैं लेकिन अप्रैल से जून के मध्य का समय अच्छा रहेगा और समय पर कार्य पूरा होने पर उच्च अधिकारी से तारीफ के पात्र बनेंगे इसके साथ ही साल के मध्य और अंत के बीच बृहस्पति का गोचर से लाभ मिलने का योग है और पदोन्नति एवं नए अवसर मिलने का योग है तो वहीं व्यवसाय से जुड़े जातकों का साल की शुरुआत में व्यापार की गति धीमी होने के साथ ही सौदे भी रुक सकते हैं लेकिन अप्रैल महीने के बाद बृहस्पति के गोचर से अचानक लाभ और वित्तीय लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन साल के मध्य के बाद जोखिम भरे निवेश से बचें विशेषकर वित्तीय मामलों में सतर्कता रखें और नौकरीपेशा अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें और हो सकें तो कार्यस्थल की राजनीति से खुद को दूर रखें.
जानते हैं धनु राशि के जातकों के लिए उपाय :
धनु राशि के जातकों को भगवान विष्णु और शनिदेव की पूजा करनी चाहिए और शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के पास सरसों तेल का जलाना चाहिए इसके साथ ही शनिवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें एवं हो सकें तो गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद को पीली वस्तुओं का दान करें.
उम्मीद है कि आपको धनु राशि के पूरे साल राशिफल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक धनु राशि के जातकों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धनु राशि कौन सी दिशा की राशि कहलाती हैं ?
पूर्व दिशा.
2) धनु राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
गुरु बृहस्पति.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


