Capricorn Horoscope 2026 | बारह राशियों में मकर राशि दसवें नंबर की राशि कहलाती हैं जिसका स्वामी ग्रह शनिदेव है और यह दक्षिण दिशा की राशि होती हैं. मकर राशि का प्रतीक चिन्ह भेड़ या मेढा है इसके अलावा यह राशि पृथ्वी तत्व की राशि है और इनके आराध्य देव भगवान शिव और हनुमान जी है तो वहीं ईष्ट देवियां काली मां और सिद्धिदात्री माता हैं एवं मकर राशि का शुभ दिन रविवार और शुक्रवार है.
जानते हैं मकर राशि के जातकों का साल 2026 कैसा रहेगा :
1) 2026 में मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति :
साल 2026 में मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मिला जुला रहने वाला है. इस साल आय अच्छी रहने का योग तो बन रहा है लेकिन बचत के लिए यह साल चुनौतीपूर्ण रहने वाला होगा क्योंकि राहु के प्रभाव से बेकार के खर्चे होने की संभावना है इसलिए हो सकें तो फालतू के खर्च पर नियंत्रण रखें वैसे गुरु के प्रभाव से प्रॉपर्टी, शेयर मार्केट, व्यापार विस्तार और नौकरीपेशा के लिए पदोन्नति के योग हैं.साल 2026 मकर राशि के जातक राहु के कारण जोखिम भरे निवेश की ओर आकर्षित हो सकते हैं इसलिए अपनी इच्छाओं पर काबू रखें और फालतू के खर्चों से खुद को बचाकर रखें.
2) 2026 में मकर राशि के जातकों की स्वास्थ्य की स्थिति :
मकर राशि के जातकों का साल 2026 में स्वास्थ्य की स्थिति मिश्रित रहेगा. साल के शुरुआत में पेट, कमर, आंखों और पाचन संबंधी समस्याओं जैसे कि गैस्ट्रिक और कमजोरी रहने के साथ ही थकान की भी स्थिति हो सकती हैं लेकिन साल के मध्य में स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही बीमारियों में सुधार होगी जिससे कि ऊर्जावान महसूस करेंगे, कुल मिलाकर यह समय स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा.
मकर राशि के जातकों को राहु के प्रभाव से साल के अंत में थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है और इस समय पेट और कमर के रोगी अपनी सेहत पर विशेष ध्यान रखें और हो सकें तो डॉक्टर की सलाह लें. इस साल मकर राशि के जातकों को नियमित व्यायाम, योगा पर विशेष रूप से ध्यान दें जिससे कि मांसपेशियों की समस्याएं कम हो इसके अलावा स्वस्थ और पौष्टिक भोजन लें और हो सकें तो फास्ट फूड और अधिक चीनी से परहेज करें.
3) 2026 में मकर राशि के जातकों की लव लाइफ की स्थिति :
मकर राशि के जातकों की लव लाइफ 2026 में मिलजुला रहने वाला होगा जिसमें साल की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने के साथ ही तालमेल में कमी भी आएगी इसलिए हो सकें तो बहस से बचे और धैर्य रखें नहीं तो समस्याएं बढ़ भी सकती हैं लेकिन मार्च के बाद बृहस्पति के मार्गी होने से पिछली समस्याओं से राहत मिलेगी तो वहीं साल के मध्य और अंत के बीच बृहस्पति के प्रभाव से प्रेम संबंध मधुर होने के साथ ही रिश्तों में आत्मीयता आएगी तो वहीं अविवाहित मकर राशि के जातकों के लिए साल नए रिश्ते और विवाह के प्रस्ताव आयेंगे लेकिन सगाई या विवाह करने से पहले रिश्ते को अच्छी तरह से समझ लें और हो सकें तो लंबा अंतराल नहीं रखें, नहीं तो समस्याएं पैदा हो सकती हैं तो वहीं विवाहित जातक अपने दंपत्ति जीवन में दिखावा और धोखे से बचें.
4) 2026 में मकर राशि के जातकों की पारिवारिक जीवन की स्थिति :
साल 2026 में मकर राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन उतार – चढ़ाव और गलतफहमियों के साथ रहने वाले वाला रहेगा. साल के शुरुआत में परिजनो के मध्य सामंजस्य की कमी रहने के साथ ही गलतफहमियां भी हो सकती हैं जिसके कारण से थोड़ा तनाव रहेगा इसलिए हो सकें तो इस समय धैर्य और समझदारी से काम लें जिससे कि मुद्दे सुलझने के साथ ही घर में शांति भी बनी रहेगी.
इस साल मकर राशि के जातक को माता – पिता और भाई – बहनों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता हैं विशेषकर माता का स्वास्थ्य चिंताजनक हो सकता है. साल के अंत में प्रेम और परिवार के लिए बेहतर रहेगा, हो सकता है कि इस समय परिवार में किसी विवाह या शुभ कार्य का आयोजन हो जिससे कि घर में हंसी – खुशी का माहौल भी बनें.
5) 2026 में मकर राशि के जातकों की करियर और व्यवसाय की स्थिति :
मकर राशि के जातकों का साल 2026 में करियर और व्यवसाय के दृष्टि से उन्नति और विकास का होगा. नौकरीपेशा जातक को इस साल पदोन्नति और वेतन वृद्धि का योग बनेगा लेकिन हो सकता है कि पदोन्नति के कारण से स्थानांतरण भी हो सकता हैं तो वहीं कार्यस्थल में थोड़ी राजनीति होगी जिसे सूझबूझ से जातक संभाल लेंगे और स्थिति मजबूत भी बनेगी. यह साल नौकरीपेशा जातक को विदेशी नौकरी या फिर विदेश यात्रा का भी योग बना रहा है.
व्यवसाय से जुड़े जातक का यह साल व्यापार के विस्तार के लिए बेहतर रहने के साथ ही यह साल नया व्यवसाय को शुरू करने के लिए अनुकूल होने के साथ ही व्यापार में बड़ी सफलता और धन लाभ के योग भी बनेगा जिससे कि बैंक बैलेंस भी वृद्धि होगी लेकिन राहु के प्रभाव से फिजूलखर्ची और तेजी से धन कमाने के लालच से बचें और हो सकें तो जोखिम से भरे निवेश से बचें लेकिन प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में सोच समझकर कर निवेश से लाभ भी मिल सकता हैं.
जानते हैं मकर राशि के जातकों के लिए उपाय :
मकर राशि के जातकों को नियमित रूप से रामचरितमानस का पाठ करना बहुत ही शुभदायक रहेगा और हो सकें तो गुरुवार और शनिवार को विष्णु सहस्त्रनाम और सुंदरकांड का पाठ करे. शनिवार के दिन शनि मंदिर में शाम को सरसों तेल का दीपक जलाएं इसके साथ हो सकें तो नीले वस्त्र और कंबल को दान करें.
उम्मीद है कि आपको मकर राशि के पूरे साल के राशिफल से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक मकर राशि के जातकों को शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मकर राशि का स्वामी ग्रह कौन है ?
शनिदेव.
2) मकर राशि कौन सी दिशा की राशि कहलाती हैं ?
दक्षिण दिशा.
3) मकर राशि के आराध्य देव कौन है ?
भगवान शिव और हनुमानजी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


