Sapne Mein | स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति कोई भी सपना देखता है उसका कोई न कोई संकेत अवश्य होता हैं क्योंकि यह माना जाता है कि सपने आने वाले भविष्य को लेकर चेतावनी देते हैं जिसमें अच्छी और बुरी घटनाओं से आगाह करते हैं तो वहीं सपने में दिखने वाली चीजें अलग – अलग प्रकार के संकेत भी देते हैं जिनमें कुछ चीजों को देखना शुभ होता हैं तो कुछ चीजें अशुभ संकेत की ओर भी इशारा करती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जानवर को देखने का संकेत अलग – अलग होता हैं कई ऐसे जानवर होते हैं जिनको सपने में देखना शुभ होता हैं तो कुछ ऐसे जानवर होते हैं जिनको सपने में देखना अशुभ होता हैं.
जानें सपने में इन जानवरों को देखना क्या संकेत देती हैं :
1) सपने में बिल्ली को देखना :
सपने में बिल्ली को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है कि आपको रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सफेद बिल्ली को सपने में देखना मां लक्ष्मी का आगमन का संकेत देने के साथ ही धन लाभ का भी संकेत देती हैं.
2) सपने में ऊंट को देखना :
सपने में ऊंट को देखना बहुत ही शुभ संकेत की ओर इशारा करती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में ऊंट को देखना जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की ओर इशारा करता है और माना जाता है कि यह सपना कारोबार में तरक्की के अलावा अचानक धन लाभ होने का संकेत देती हैं.
3) सपनें में कुत्ते को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ते को देखना शुभ संकेत माना जाता है, जिसमें सपने में अगर कुत्ता काटता हुआ दिखाई दे तो इसका मतलब है कि किसी बड़ी परेशानी से मुक्ति मिलने वाली हैं.
4) सपनें में सफेद घोड़ा को देखना :
सफेद घोड़ा आर्थिक समृद्धि और नौकरी में पदोन्नति का संकेत माना जाता है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद घोड़ा को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है और अगर सपने में घोड़े को दौड़ते हुए देखते हैं तो यह करियर में सफलता की ऊंची शिखर पर पहुंचने की ओर इशारा किया करती हैं.
5) सपनें में हाथी को देखना :
सपनें में हाथी को देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करती है क्योंकि हाथी धन, समर्पित और सम्मान का प्रतीक माना जाता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हाथी को देखने का मतलब है कि जीवन में सुख – शांति का आगमन, तरक्की मिलने और संतान की प्राप्ति का संकेत देती हैं.
6) सपनें में सफेद उल्लू को देखना :
सफेद उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है और ऐसे में सपने में सफेद उल्लू को देखना बहुत शुभ संकेत की ओर इशारा करती है तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद उल्लू को देखने का मतलब है कि तरक्की के नए द्वार खुलने का संकेत देती हैं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजन और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सफेद घोड़ा किसका संकेत माना जाता है ?
आर्थिक समृद्धि और नौकरी में पदोन्नति.
2) सपने में बिल्ली को देखना क्या संकेत देती हैं ?
धन लाभ का.
3) सफेद उल्लू किस देवी का वाहन माना जाता है ?
मां लक्ष्मी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


