Chaitra Navratri 2026 Gaman | हिंदू धर्म में साल में दो बार नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है एक चैत्र नवरात्र दूसरा शारदीय नवरात्र और इन दोनों नवरात्रों में दुर्गा माँ धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हुए सभी की सारी मनोकामनाएं को पूर्ण करके वापस धरती लोक से प्रस्थान यानि कि गमन करती हैं. नवरात्रि की शुरुआत जिस दिन होता है उस दिन के आधार पर उनकी सवारी यानि कि वाहन तय होता है और जिसका फल भी अलग अलग होता है ऐसे ही जिस दिन दुर्गा माँ की विदाई यानी कि दशमी तिथि होती है उस दिन के आधार पर प्रस्थान की सवारी यानी कि वाहन तय होती हैं और इसका फल भी अलग अलग होता हैं.
जानते हैं चैत्र नवरात्र 2026 में दुर्गा माँ का गमन किस वाहन से होगा :
यह तो हम सभी जान ही चुके हैं कि इस साल 19 मार्च 2026 दिन गुरुवार को शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र में दुर्गा माँ का आगमन धरती पर डोली की सवारी से होगा और माता का आगमन डोली से होना शुभ नहीं माना जाता है.
आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि 28 मार्च 2026 को होने से दुर्गा माँ का प्रस्थान यानि कि गमन किस वाहन से होगा और वह कैसा फलदायक होगा : –
1) चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि अगर रविवार और सोमवार हो तो दुर्गा माँ भैंसा की सवारी से जाती है जिससे देश में रोग और दोष बढ़ता है.
2) जब चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि शनिवार और मंगलवार हो तो माता रानी चरणायुध यानि कि मुर्गे पर सवार होकर जाती हैं जिससे दुःख और कष्ट में वृद्धि होती हैं.
3) चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि अगर बुधवार और शुक्रवार होने पर दुर्गा माँ हाथी पर सवार होकर
जाती हैं जिससे बारिश अधिक होती हैं और जिसे खेती सहित कई चीजों के लिए अनुकूल माना जाता है.
4) जब चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि गुरुवार हो तो दुर्गा माँ मनुष्य की सवारी (शव) से जाती हैं इससे सुख और शांति में वृद्धि होती हैं.
इस साल चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि 28 मार्च 2026 दिन शनिवार को हैं जिससे कि दुर्गा माँ चरनायुध यानि कि मुर्गे पर सवार होकर धरती से गमन (प्रस्थान) करेंगी जिससे कि दुःख और कष्ट में वृद्धि होती हैं.
मुर्गे ऐसी सवारी हैं जिससे माता का जाना शुभ नही माना जाता लेकिन इस बातों का मतलब यह नहीं है कि माता रानी का जाना हमारे लिए शुभ है या अशुभ बल्कि इसका सही मायने होता है कि हम भविष्य में आने वाले परेशानियों के लिए सतर्क हो जाएं और परेशानियों से सामना करने के लिए खुद को थोड़ा मजबूत बनाकर रखें और माता रानी से अपनी हर मुसीबतों पर विजय प्राप्त करने और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए माता रानी की सच्चे मन से पूरी श्रद्धा और विश्वास से पूजा करें और प्रार्थना करें कि – ” हे माता रानी ! आप मुर्गे पर सवार होकर जब पृथ्वी लोक से प्रस्थान करों तो आप अपने साथ हमारे कष्टों और दुखों को भी लेते जाएगा जिससे कि अगले साल जब आपका आगमन हो तो हम आपका स्वागत हर्षोल्लास और खुशियों से करें “.
उम्मीद है कि आपको चैत्र नवरात्र में दुर्गा माँ का गमन यानि कि प्रस्थान किस वाहन से होगा और वो कैसा फलदायक होगा से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के बीच अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) चैत्र नवरात्र में दुर्गा माँ के गमन का वाहन किस तिथि के आधार पर होता हैं ?
चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि.
2) दशमी तिथि अगर शनिवार और मंगलवार हो तो दुर्गा माता का वाहन क्या होता हैं ?
चरनायुध यानी कि मुर्गे
3) इस साल 2026 में चैत्र नवरात्र की दशमी तिथि कब है ?
28 मार्च 2026 दिन शनिवार.
4) इस साल 2026 चैत्र नवरात्र में दुर्गा माता का गमन किस वाहन से हो रहा है ?
मुर्गे की सवारी.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


