Shanidev | हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता माने जाने के साथ इनको कर्मों का देवता भी माना जाता है तो वहीं शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता हैं. धार्मिक मान्यता है कि जो भी शनिवार को श्रद्धा भाव और भक्ति से शनिदेव की पूजा आराधना करता हैं तो उसके जीवन में सफलता, सुख और शांति बनी रहने के साथ उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं लेकिन कभी – कभी जाने – अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाते हैं जिससे कि शनिदेव की नाराजगी के साथ ही शनि दोष का भी सामना करना पड़ता हैं तब ऐसे में कुछ आसान और धार्मिक उपाय को अपनाकर शनिदेव को प्रसन्न करने के साथ दुख और कष्टों से भी मुक्ति पाया जा सकता हैं.
जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को किए उपाय को :
1) शनिवार को शनिदेव की पूजा करना :
शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है और ऐसे में शनिवार को स्नान करके शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा आराधना करनी चाहिए इसके लिए शनिदेव की मूर्ति पर सरसों तेल अर्पित करने के साथ सरसों तेल का दीपक जलाएं और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करने के साथ ही शनि स्त्रोत या शनि चालीसा का पाठ करें और पूजा के अंत में गुड़ या तिल का भोग लगाएं मान्यता है इससे दीर्घायु का आशीर्वाद मिलने के साथ ही जीवन की रुकावटें भी दूर होती हैं.
2) काला कोयले को जल में प्रवाहित करना :
शनिवार के दिन सुबह स्नानादि करके सवा किलो काला कोयला, एक लोहे की कील को एक काले कपड़े में बांधकर अपने सिर पर से घुमाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से शनि दोष शांत होने के साथ करियर में चल रही रुकावटें भी दूर होती हैं.
3) शनि यंत्र की स्थापना करना :
शनि यंत्र को विधिवत् पूजन करके घर के मंदिर या पूजा घर में स्थापित करके प्रतिदिन इसकी पूजा नीला पुष्प को अर्पित करके और इसके समक्ष सरसों तेल को जलाएं, माना जाता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होने के साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं.
4) हनुमान चालीसा का पाठ करना :
धार्मिक मान्यता है कि शनिदेव हनुमानजी का बहुत आदर और सम्मान करते हैं तो ऐसे में शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना सर्वश्रेष्ठ उपाय माना गया है क्योंकि इससे हनुमानजी की प्रसन्नता मिलने के साथ ही शनि की अशुभ प्रभाव कम होती हैं और सभी तरह के संकट दूर होते हैं.
5) शमी पौधे की जड़ में उड़द दाल अर्पित करना :
शनिवार के दिन शमी पौधे की जड़ में उड़द दाल की अर्पित करने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलने के साथ ही यह उपाय साढ़ेसाती और ढैय्या के नकारात्मक प्रभाव को भी कम करता हैं.
6) दान – पुण्य करना :
शनिवार के दिन काले तिल, सरसों तेल, काले वस्त्रों को दान करना बहुत ही शुभ होता हैं. तिल का दान से बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं, सरसों तेल का दान करने से शनिदेव की विशेष कृपा मिलती हैं तो वहीं शनिवार को जूते – चप्पल का दान किसी जरूरतमंद को करना शनि दोष के असर को कम करने का प्रभावशाली उपाय माना जाता है.
उम्मीद है कि आपको उपायों से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही उपायों से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ सामान्य प्रश्न
1) कर्मों का देवता किस देव को माना जाता है.
शनिदेव
2) शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ शं शनैश्चराय नमः
3) शनिवार को शमी पौधे के नीचे किस दाल को अर्पित करना चाहिए ?
उड़द दाल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


