Maha Shivratri : जानिए महाशिवरात्रि के दिन किन नियमों का पालन करना चाहिए जिससे महादेव की कृपा और आशीर्वाद मिलें.

Maha Shivratri

जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन क्या कार्य करने चाहिए :

1) भगवान शिव का अभिषेक करें :

2) चार प्रहर की पूजा करना :

3) घर में शिवलिंग की स्थापना करें :

महाशिवरात्रि के पावन दिन घर में शिवलिंग की स्थापना करना बहुत शुभ होता हैं इसके अलावा इस दिन घर में शिवलिंग को लेकर पूजा करना भी अत्यंत फलदायक होता हैं.

4) बेलपत्र वृक्ष के नीचे स्नान करना चाहिए :

शिवपुराण के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र वृक्ष के नीचे स्नान करना पुण्यदायक होने के साथ ही कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिलती हैं.

5) रात्रि जागरण करें :

महाशिवरात्रि पर क्या कार्य नहीं करना चाहिए :

1) काले रंग के वस्त्र को धारण करने से बचें :

2) अन्न का सेवन नहीं करें :

3) केतकी और चंपा के पुष्प को अर्पित न करें :

4) टूटे व कटे – फटे बेलपत्र को अर्पित न करें :

5) टूटे हुए चावल अर्पित नहीं करें :

6) किसी से वाद – विवाद नहीं करें :

7) रोली का उपयोग न करें :

Maha Shivratri : जानिए महाशिवरात्रि के दिन किन नियमों का पालन करना चाहिए जिससे महादेव की कृपा और आशीर्वाद मिलें.

FAQ – सामान्य प्रश्न

1) पंचाग के अनुसार महाशिवरात्रि कब मनाई जाती हैं ?

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि.

2) महाशिवरात्रि के पावन पर्व किनको समर्पित होता हैं ?

भगवान शिव.

3) भगवान शिव की पूजा में किन पुष्पों को अर्पित नहीं करना चाहिए ?

केतकी और चंपा के पुष्प.