Swapna Shastra | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों का संबंध वास्तविक जीवन से होता है क्योंकि सपनें भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं जिसमें कुछ ऐसे सपनें होते हैं जो सुखद अहसास दिलाते है तो वहीं कुछ ऐसे सपने होते हैं जिसको देखने से भय का अहसास कराते हैं लेकिन कभी-कभी बहुत ही विचित्र सपने आते हैं जिनको समझाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है पर स्वप्न शास्त्र में देखे गए सभी सपनों के अर्थ को बताया गया है जिसमें कुछ ऐसे सपनों का भी वर्णन किया गया है जिसके आते ही सपने देखने वाले को सावधान होना चाहिए.
Swapna Shastra | सपनें जो मृत्यु समान कष्ट देने वाले होते हैं :
1) सपनें में लाल पुष्प की माला को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई सपने में लाल पुष्प की माला खुद को पहने हुए देखें तो इस तरह के सपने देखने वालों के प्राणों के लिए कष्टदायक हो सकता है अगर आप भी सपने में लाल पुष्प की माला को खुद पहनते हुए देखते हैं तो थोड़ा सा सतर्क हो जाए.
2) सपनें में यात्रा करते हुए देखना :
अगर सपने में खुद को यात्रा करते हुए या फिर यात्रा की तैयारी करते हुए देखा जाए तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने देखने के बाद आने वाले भविष्य में यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपने को देखना मृत्यु का संकेत दिया करती है.
3) सपनें में खुद को तेल पीते हुए देखना :
अगर कोई सपने में खुद को तेल पीते हुए देखते हैं या फिर खुद के शरीर पर तेल लगाते हुए देखते है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने आने पर थोड़ा सा सतर्क हो जाए क्योंकि इस तरह के सपने का मतलब है कि आने वाले समय में बहुत कष्ट होने वाला है या फिर आने वाले दिनों में शारीरिक पीड़ा भी हो सकती है.
4) सपनें में काली बिल्ली को देखना :
सपने में काली बिल्ली को देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है क्योंकि काली बिल्ली को जादू, चुड़ैल और रहस्यमयी बातों से जुड़ा हुआ माना गया है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काली बिल्ली को देखना भविष्य में किसी बुरी घटना के घटित होने की ओर इशारा करती है.
5) सपनें में देवताओं को क्रोधित देखना :
अगर सपने में कोई भी देवी देवता क्रोधित रूप में दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने कोई बड़ा रोग या कष्ट पहुंचा सकते हैं इसलिए इस तरह के सपने आने पर थोड़ा सा सतर्क होने की जरूरत है.
6) सपनें में किसी को डूबते को बचाते हुए देखना :
सपने में किसी को डूबते हुए को बचाते हुए देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना भविष्य में होने वाली किसी बुरी घटना की ओर इशारा करती है इसलिए अगर यह सपने आए तो थोड़ा सावधानी बरतें.
7) सपने में पहाड़ को नीचे गिरते हुए देखना :
अगर किसी को सपने में पहाड़ वृक्ष आदि ऊंचे स्थान से गिरा हुआ देखते हैं या फिर खुद को पानी में डूबा हुआ देखते हैं या फिर अग्नि में जला हुआ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने गंभीर रोग होने की और इशारा करती है.
8) सपनें में कौआ को देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कौआ को देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है अगर किसी को सपने में कौआ दिखाई दे तो यह किसी अनहोनी घटना की ओर इशारा करती है इसलिए सपने देखने वाले थोड़ा सा सतर्क हो जाएं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही स्वप्न शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपने में खुद को लाल पुष्प की माला पहने हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
कष्टदायक होना का संकेत.
2) सपनें में काली बिल्ली को देखना क्या इशारा किया करती हैं ?
भविष्य में बुरी घटना घटित होने की ओर.
3) सपनें में यात्रा करते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
मृत्यु का संकेत.
4) सपनें में देवताओं को क्रोधित देखना क्या इशारा किया करती हैं ?
बड़ा कष्ट होने का इशारा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.